जालंधर में ओमप्रकाश कालेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया, विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने का दिया संदेश

जालंधर के करतापुर में ओमप्रकाश मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन कालेज दयालपुर में प्रिंसिपल डा. विनोद कुमार की अगुआई में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कविता भाषण के जरिये स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:47 AM (IST)
जालंधर में ओमप्रकाश कालेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया, विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने का दिया संदेश
ओमप्रकाश कालेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर वक्ताओं के विचार सुनते विद्यार्थी। (जागरण)

करतारपुर (जालंधर), जेएनएन। ओमप्रकाश मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन कालेज दयालपुर में प्रिंसिपल डा. विनोद कुमार की अगुआई में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कविता, भाषण के जरिये स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।

युवा राष्ट्रीय दिवस पर गुरयोध, अमीर खान, परवीन ने विचार प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रो. रंजीत बैंस, प्रो. रंजना भारद्वाज, प्रो. गगनदीप सिंह, प्रो. गुरप्रीत सिंह व आफिस सुपरिंटेंडेंट हरविंदर सिंह सहित अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे।

युवा दिवस पर लगाया रक्तदान कैंप

समाजसेवी संस्था एकनूर वेलफेयर सोसायटी ने स्वामी विवेकानंद के 158वें जन्मदिवस व अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके रक्तदान शिविर लगाया। प्रधान प्रदीप खुल्लर ने बताया कि इस मौके बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, लाली विकल्प के मालिक जसविंदर सिंह लाली, राष्ट्रीय सेवक संघ से पुरुषोत्तम, सामाजिक समरसता मंच पंजाब के अध्यक्ष सुशील सैनी, पंजाब जागृति मंच के महामंत्री दीपक वाली, शिव देवी अस्पताल के मालिक डाक्टर दिलीप पांडे, पीके एजेंसी के मालिक प्रदीप जैन, अल्फा स्कैन सेंटर जालंधर के मालिक डाक्टर अरङ्क्षवद गुप्ता, जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, भगवंत प्रभाकर, डा. सतीश कुमार, अतुल नागपाल, कमल मेहता, रोबिन सांपला, राजन अंगुराल, राजकुमार मदान,  कुलविंदर कश्यप, अर्जी भगत आदि मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी