सावधान: पैसे देकर परीक्षाओं में अंक नहीं बढ़ सकते

छात्र और अभिभावक गौर करें। सीबीएसई में किसी को भी पैसे देकर बोर्ड कक्षा के अंक नहीं बढ़ाए जा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:39 AM (IST)
सावधान: पैसे देकर परीक्षाओं में अंक नहीं बढ़ सकते
सावधान: पैसे देकर परीक्षाओं में अंक नहीं बढ़ सकते

जागरण संवाददाता, जालंधर : छात्र और अभिभावक गौर करें। सीबीएसई में किसी को भी पैसे देकर बोर्ड कक्षा के अंक नहीं बढ़ाए जा सकते हैं। जो भी आपसे ऐसा कह रहा है वह आप को ठगने की तैयारी में है सावधान रहें। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से एक जुलाई से परीक्षाएं प्लीज आनी है और ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें ठग परीक्षाओं के नंबर बढ़ाने के दावे कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने अभिभावकों और छात्रों के लिए लेटर जारी कर आग्रह किया है कि ठग खुद को बोर्ड का अधिकारी बताकर परीक्षा में अंक बढ़ाने को लेकर मोटी रकम की डिमांड कर रहे हैं। दावा करने वाले फर्जी हैं और उनसे सतर्क रहें अगर आपसे कोई भी सीबीएसई अधिकारी बनकर बात करता है या मिल कर अंक बढ़ाने के लिए पैसे मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। गौर हो कि परीक्षाएं अभी एक जुलाई से दसवीं और 12वीं की होनी बाकी है। ऐसे में ठग भी ऑनलाइन मोड के जरिए भी एक्टिव हो गए हैं। इसलिए बोर्ड ने सभी अभिवावकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, ताकि किसी के बहकावे में आकर ठगी के शिकार न हो जाएं।

पेरेंट्स को रहना होगा सतर्क

सीबीएसई की ओर से अधिकारिक लेटर जारी करने के पीछे एक ही कारण है कि पेरेंट्स किसी की बहकावे में आकर ठगी का शिकार न हो जाएं। उनका कहना है कि ऐसा कभी नहीं होता कि परीक्षा में पैसे देकर अंक बढ़ा दिए जाएं। अगर ऐसा होने लगे तो परीक्षा का क्या मतलब रह जाए। ऐसे में बच्चों के पेरेंट्स को खुद सतर्क रहना होगा।

chat bot
आपका साथी