सीबीएसई के नतीजों में जालंधर के इन स्कूलों की बादशाहत कायम

सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस से गुरनूर कौर ने 98 फीसद से पहला पवनप्रीत कौर ने 97.6 फीसद से दूसरा अर्शी ने 96.6 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:57 PM (IST)
सीबीएसई के नतीजों में जालंधर के इन स्कूलों की बादशाहत कायम
सीबीएसई के नतीजों में जालंधर के इन स्कूलों की बादशाहत कायम

सेंटर सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस

जासं, जालंधर : सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस से गुरनूर कौर ने 98 फीसद से पहला, पवनप्रीत कौर ने 97.6 फीसद से दूसरा, अर्शी ने 96.6 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से हरलीन कौर बाजवा, पल्लवी कुमारी ने 95.8, रवनीत कौर 95.4, प्रभजोत कौर, गुरसिमरन कौर ने 95.2, अल्फ्रेड ने 95, ऋतिक बांसल ने 94.8, दिशा सैनी, क्षिति, पलकप्रीत कौर, जैसमीन सैनी, गुरजीत कौर ने 94.6, स्मृति मंडल, लिवांशु वालिया, महकप्रीत कौर 94.4, सिमरप्रीत, गुरनूर कौर ने 94, अवनीत, हरमनप्रीत, दिव्यांशु गुप्ता, अरमानदीप सिंह ने 93.6, सुहानी ठाकुर, नूरप्रीत कौर, रमनदीप कौर, सुहाना शर्मा ने 93.6, हरलीन, केशिका सैनी, युवराज सिंह चाहल ने 93.4, वंशिका पॉल, संजना ठाकुर, दिव्यांशु सैनी, नितिका रानी, सिमरजोत ने 93.2, मुस्कान, चारु, युग गोयल, तरनजीत सिंह, अनमोल जनागल ने 93 फीसद अंक हासिल किए। स्वामी संतदास स्कूल

स्वामी संतदास स्कूल की ख्याती ने 98 फीसद से पहला, अमृतपाल सिंह ने 97.2, प्रगति ने 96.4, स्मृद्धि प्रभाकर, चिराग आहुजा, ध्रुव अग्रवाल, प्रमोद बुद्धिराजा ने 96.2, मिताली ठाकुर ने 96, गुरजोत सिंह, प्रबल शर्मा ने 95.6, हरगुनपाल सिंह, उदयवीर सिंह, तृष्ठी, स्मृद्धि, सहजप्रीत कौर ने 95.4, अंजली ने 95.2, आस्था बेदी, रिद्धी ने 95 फीसद अंक हासिल किए। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फार ग‌र्ल्स

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फार ग‌र्ल्स से जीया और अदिती ने 99 फीसद से पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह से गुरसिमरन, खुशी शर्मा ने 98.2 फीसद से दूसरा, सुखनूर ने 98 फीसद से तीसरा, कुंजम ने 97.8 फीसद ने चौथा स्थान हासिल किया। इसके अलावा रुपीना, विधिता, रुबाब ने 97.4, रिया शूर, एकमप्रीत, कृषिका चड्ढा ने 96.8, तनवी ने 96.4, जसनूर ने 95.8, संध्या, महक, भाविका ने 95.4, मिष्ठी ने 95.2, सुखमन संघा ने 95 फीसद अंक लिये। अकादमिक डायरेक्टर दीपा डोगरा ने प्रोत्साहित किया। मेयर व‌र्ल्ड स्कूल

मेयर व‌र्ल्ड स्कूल से अहाना अग्रवाल ने 99.8 फीसद से पहला, रोशनी भाटिया ने 98 फीसद से दूसरा, अतिशय जैन, अतुल्य मल्हन ने 97.8 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया। वाइस चेयरपर्सन नीरजा मेयर, निर्देशिका सरिता मधोक, प्रिसिपल हरजीत घुम्मण, डिप्टी वाइस प्रिसिपल चारु त्रेहण ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी