एसटीएस व‌र्ल्ड स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार

एसटीएस व‌र्ल्ड स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार रहा। कुल 62 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से दो विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक सात विद्यार्थियों ने 80 फीसद नौ विद्यार्थियों ने 70 फीसद व 19 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से अधिक अंक पाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:02 PM (IST)
एसटीएस व‌र्ल्ड स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार
एसटीएस व‌र्ल्ड स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार

संवाद सहयोगी, गोराया : एसटीएस व‌र्ल्ड स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार रहा। कुल 62 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से दो विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक, सात विद्यार्थियों ने 80 फीसद, नौ विद्यार्थियों ने 70 फीसद व 19 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से अधिक अंक पाए। अमृत बस्सी ने सबसे अधिक 93.6 फीसद अंक लेकर स्कूल में टाप किया। हरमन कौर ने 90.2 फीसद अंक लेकर दूसरा व साक्षी शर्मा व सुरेना चुंबर ने 86.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। स्कूल चेयरपर्सन मैडम मालती व प्रिसिपल प्रभजोत गिल ने मेधावी बच्चों को बधाई दी।

----------------------------------------------------------------------------------------------- शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाली मुस्कान शर्मा का होगा सम्मान

जालंधर : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा ली गई बाहरवीं की परीक्षा में राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाले पटियाला की मुस्कान शर्मा पुत्री गुरप्रीत शर्मा को गोल्डन सद्भावना क्लब पंजाब की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के संचालक एडवोकेट सी कुमार सैनी ने बताया कि मुस्कान शर्मा ने बाहरवीं में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। जिसे संस्था की तरफ से जालंधर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी