CBSE 10th Result 2021: पुलिस डीएवी का परिणाम शानदार, मानसी व सान्या ने पाए 99.4 फीसद अंक

नतीजे आने को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी बेहतर उत्साहित हैं। क्योंकि कोविड-19 काल में परीक्षाओं को रद करने और इंटर्नल मूल्यांकन के आधार पर नतीजे जारी करने के फैसले से अधिकतर की तरफ से असंतुष्ट जाहिर की गई थी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:44 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:44 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021: पुलिस डीएवी का परिणाम शानदार, मानसी व सान्या ने पाए 99.4 फीसद अंक
जालंधर के पुलिस डीएवी स्कूल की छात्रा सान्या अपने परिवार के साथ।

जागरण संवाददाता, जालंधर। सीबीएसई की तरफ से दोपहर करीब 12.15 बजे दसवीं का नतीजा आउट कर दिया है। पुलिस डीए‌वी स्कूल की मानसी अग्रवाल, सान्या अरोड़ा की तरफ से 99.4 फीसद अंक हासिल किये हैं। इसी तरह से इसी स्कूल की जपजी कौर की तरफ से 99.2 फीसद अंक हासिल किए हैं। बता दें कि बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों के मूल्यांकन के आधार पर ही नतीजा जारी किया है। नतीजे आने को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी बेहतर उत्साहित हैं। क्योंकि कोविड-19 काल में परीक्षाओं को रद करने और इंटर्नल मूल्यांकन के आधार पर नतीजे जारी करने के फैसले से अधिकतर की तरफ से असंतुष्ट जाहीर की गई थी, मगर बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नतीजों से उनका भी नजरिया बदल गिय। सभी बोर्ड की तरफ से जारी किये गए नतीजे को लेकर संतुष्ट हैं। हालांकि जो संतुष्ट नहीं हैं वो स्कूल के जरिये अपनी आपत्ती भी जाहिर कर सकते हैं और उन्हें बोर्ड की तरफ से बाद में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। अब विद्यार्थियों की इच्छा है कि वे परीक्षाएं दे या नहीं। इसके लिए उन्हें रिजल्ट आने के 15 दिनों के भीतर ही फैसला लेकर आपत्ती दर्ज करानी होगी।

chat bot
आपका साथी