जीटीबी पब्लिक स्कूल हजारा का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार

गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) पब्लिक स्कूल हजारा का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:30 PM (IST)
जीटीबी पब्लिक स्कूल हजारा का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार
जीटीबी पब्लिक स्कूल हजारा का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) पब्लिक स्कूल हजारा का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शानदार रहा। सचिव सुरजीत सिंह चीमा, डायरेक्टर निशा मड़िया, प्रिसिपल अमिताल कौर ने मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

डायरेक्टर निशा मड़िया ने बताया कि गुरकमल कौर ने 98 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में पहला, हरसिमरन कौर ने 96 फीसद, जसप्रीत कौर ने 94 फीसद, सिमरनजोत कौर विर्दी ने 93 फीसद, अंजलि ने 91 फीसद क्रमवार दूसरा, तीसरा, चौथा व पांचवां स्थान पाया।

अंग्रेजी विषय में जसप्रीत कौर ने 94, हरसिमरन कौर ने 93, अंजलि ने 92, आस्था ने 90 अंक प्राप्त किए। हिदी विषय में अंजलि ने 98, जसप्रीत कौर ने 97, हरसिमरन कौर ने 96, गुरकमल कौर ने 96, आस्था ने 94 अंक प्राप्त किए। पंजाबी में गुरकमल कौर ने 98, आस्था ने 97, हरसिमरन कौर ने 95 अंक पाए। साइंस में गुरकमल कौर ने 98, हरसिमरन कौर ने 90 अंक पाए। सामाजिक विज्ञान में गुरकमल कौर ने 99, हरसिमरन कौर ने 99 अंक प्राप्त किए। आइटी में गुरकमल कौर ने 99, हरसिमरन कौर ने 98, सिमरनजोत कौर विर्दी ने 97, आस्था ने 96, जसप्रीत कौर ने 95 अंक पाए। इस मौके पर स्कूल सचिव सुरजीत सिंह चीमा, डायरेक्टर निशा मड़िया व प्रिसिपल अमिताल कौर ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी