सीबीएसई 10वीं के नतीजे में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

सेठ हुक्मचंद एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगल सोहल वरियाणा से गुनिका ने 95 फीसद अंक से स्कूल में पहला स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:30 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं के नतीजे में विद्यार्थियों ने लहराया परचम
सीबीएसई 10वीं के नतीजे में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

जासं, जालंधर : सेठ हुक्मचंद एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगल सोहल वरियाणा से गुनिका ने 95 फीसद अंक से स्कूल में पहला, अनमोल सिंह ने 94.4 फीसद से दूसरा, पलकजीत, दिव्यांश ने 94 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल प्रियंका शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। लारेंस इंटरनेशनल स्कूल

लारेंस इंटरनेशनल स्कूल से अरमानजीत सिंह ने 96.2 फीसद से स्कूल में पहला, हर्षदीप सिंह ने 92.5 फीसद से दूसरा, स्तुति ने 86.6 फीसद से तीसरा स्थान पाया, जबकि यथार्थ सूद ने 84.6, दीपक सरीन 82.2, अनुष्का 79 फीसद अंक हासिल किए। चेयरमैन जोधराज गुप्ता और प्रिसिपल सोफिया चटवाल ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा और भविष्य में भी बेहतर नतीजे लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की आरुषि मित्तल, अनन्या चोपड़ा ने 99.20 फीसद अंक लेकर पहला, सिया तलवाड़ ने 97.60 फीसद से दूसरा, रुहान चोपड़ा ने 97.40 फीसद से तीसरा स्थान पाया। इसी तरह से खुशी शर्मा ने 97, साहिबजोत सिंह 96.80, आरुषि कपूर ने 96.60, अंगद धवन ने 96.40, सिद्धार्थ चीमा, मिशा पुरी ने 96.40, यजुर गुप्ता ने 96.20, गोकुल गुप्ता, आर्यन चोपड़ा, ध्रुव पब्बी ने 96, आरुषि गुप्ता ने 95.80, आरुषि छाबड़ा, धृति, वैभव वर्मा, जसकरन सिंह, अंगत, हृदय बुद्धिराज, ताहिरा मेहता, परीषा गोयल ने 94.80 फीसद अंक लिए। प्रिसिपल गिरीश कुमार ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

ब्राइट ब्रेन हब

ब्राइट ब्रेन हब की खुशी अरोड़ा ने 97 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह से माहिर ने 90, कशिश अरोड़ा ने 87, वंश चौडा ने 87, दीक्षा ने 86 फीसद अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी