स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर का दसवीं का परिणाम शानदार

स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर का सीबीएसई-10वीं का परिणाम शानदार रहा। छात्र सुखदेव छाबड़ा ने 97 फीसद अंक प्राप्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:13 PM (IST)
स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर का दसवीं का परिणाम शानदार
स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर का दसवीं का परिणाम शानदार

लेखराज शर्मा, नकोदर : स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर का सीबीएसई-10वीं का परिणाम शानदार रहा। छात्र सुखदेव छाबड़ा ने 97 फीसद अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार रुपांशु चावला ने 96.4, पर्व ने 95, आदित्य भनोट ने 92.4, ओमान ने 89, खुशी ने 88, चिराग, तनवी और अमनदीप ने 87त्‍‌न तथा हिमांक ने 85.2 फीसद अंक पाए। छात्रों ने विभिन्न विषयों में गणित में सुखदेव और रुपांशु ने 100 अंक, इंग्लिश में आदित्य भनोट ने 100 अंक, इनफार्मेशन टेक्नोलाजी में सुखदेव, रुपांशु तथा आदित्य भनोट में 98 अंक, पंजाबी में सुखदेव ने 97 अंक, साइंस में सुखदेव, रुपांशु और आदित्य भनोट ने 95 अंक और सोशल साइंस में सुखदेव, आदित्य भनोट और पर्व ने 95 अंक प्राप्त कर अपना स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल के अध्यक्ष डा. नरोत्तम सिंह, उपाध्यक्षा डा. गगनदीप कौर और डायरेक्टर प्रिसिपल डा. रितु भनोट ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।

------------------------------------------- अपेक्स स्कूल का परिणाम आया बेहतर

संस, नकोदर : 10वीं के परिणाम में अपेक्स स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। छात्रा अमनदीप कौर ने 90 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला, हरमनजोत कौर ने 83 फीसद अंक लेकर दूसरा, जैसमीन कौर ने 77.4 फीसद अंक लेकर तीसरा व सिमरनजीत कौर ने 77 फीसद अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रिसिपल मिस शालू गुप्ता व चेयरमैन रविदर सिंह दोसांझ ने बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी