इंग्लैंड जाकर पति ने डा. पत्नी को नहीं बुलाया, फा‌र्च्यूनर व 50 लाख मांगे; केस दर्ज

जालंधर की महिला डाक्टर से दहेज उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने ग्वालियर निवासी डा. पति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:01 PM (IST)
इंग्लैंड जाकर पति ने डा. पत्नी को नहीं बुलाया, फा‌र्च्यूनर व 50 लाख मांगे; केस दर्ज
इंग्लैंड जाकर पति ने डा. पत्नी को नहीं बुलाया, फा‌र्च्यूनर व 50 लाख मांगे; केस दर्ज

जागरण संवाददाता, जालंधर

महानगर में दहेज उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर की महिला डाक्टर के साथ हुआ। इसके बाद डाक्टर ने मामले की शिकायत एडीजीपी एनआरआइ विग से की। जांच के बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर के विजयनगर चेतकपुरी के रहने वाले और हाल में इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रहे आरोपित पति डा. स्वप्नदीप अटवाल और उनकी मां यशपाल अटवाल के खिलाफ एनआरआइ थाने में केस दर्ज कर लिया।

पुलिस जांच के अनुसार माडल टाउन की रहने वाली डा. अमनप्रीत का रिश्ता अखबार में विज्ञापन देखकर डा. स्वप्नदीप अटवाल के साथ हुआ था। जालंधर के गुरुद्वारा सिंह सभा में उनका आनंद कारज हुआ था। शादी समारोह में लड़की पक्ष ने लाखों रुपये खर्च किए थे। दोनों के बीच समझौता हुआ था कि स्वप्नदीप जल्द ही इंग्लैंड चला जाएगा और लड़की को भी वहीं बुला लेगा। हालांकि इंग्लैंड जाकर प्रैक्टिस करने के बाद डा. स्वप्नदीप ने पत्नी डा. अमनप्रीत को वहां नहीं बुलाया। आरोपित पति ने फा‌र्च्यूनर कार और 50 लाख की एफडी की मांग शुरू कर दी। इस बीच ग्वालियर में ससुरालियों ने पीड़िता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित स्वप्नदीप अटवाल ने अपनी पत्नी के खिलाफ ग्वालियर कोर्ट में केस कर रखा है, जिसकी सुनवाई अभी जारी है। दूसरी तरफ पुलिस की जांच में आरोपित पक्ष कोई ऐसा सुबूत पेश नहीं कर पाया, जिससे यह साबित हो सके कि स्वप्नदीप ने पीड़िता को इंग्लैंड बुलाने की कोशिश की थी। हालांकि मामले में आरोपित सास को अदालत से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

chat bot
आपका साथी