युवती से मारपीट व कपड़े फाड़ने के आरोप में तीन पर केस

गोराया पुलिस ने दशहरे की शाम मेला देखकर परिजनों के साथ घर लौट रही युवती के साथ बीच बाजार हाथापाई करने उसके कपड़े फाड़ने तथा छेड़छाड़ के आरोप में ज्योति बिमला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:29 PM (IST)
युवती से मारपीट व कपड़े फाड़ने के आरोप में तीन पर केस
युवती से मारपीट व कपड़े फाड़ने के आरोप में तीन पर केस

संवाद सहयोगी, गोराया : गोराया पुलिस ने दशहरे की शाम मेला देखकर परिजनों के साथ घर लौट रही युवती के साथ बीच बाजार हाथापाई करने, उसके कपड़े फाड़ने तथा छेड़छाड़ के आरोप में ज्योति, बिमला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रिया पुत्री रणजीत सिंह वासी न्यू मार्केट ने बताया कि 15 अक्टूबर को अपनी माता तथा बहनों के साथ दाना मंडी से दशहरा मेला देखकर घर लौट रही थी। शाम करीब पौने छह बजे सरकारी डिपो दानामंडी के नजदीक अमनदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र शिदरपाल, बिमला पत्नी शिदरपाल तथा ज्योति पुत्री जोगा राम जो खुद को लीडर कहलवाती हैं, ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसी बीच ज्योति और दीपू ने मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले। पारिवारिक सदस्यों ने छुड़ाना चाहा तो उनसे भी मारपीट की गई। पीड़िता ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उनका अमनदीप उर्फ दीपू से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसे लेकर उसके साथ मारपीट, बेइज्जती तथा छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने युवती के बयान तथा सिविल अस्पताल द्वारा जारी एमएलआर के आधार पर आरोपित ज्योति तथा मनदीप उर्फ दीपू के अलावा घटना के समय उनका साथ दे रही बिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी