धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में जी टीवी के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व अदाकारों पर केस

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में शाहकोट पुलिस ने जी टीवी निजी चैनल उसके प्रोड्यूसर डायरेक्टर व अदाकारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुरिदर कुमार ने बताया कि भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना के वाइस प्रधान तरलोक सिंह सहोता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 20 सितंबर को चैनल पर एक सीरियल में भगवान वाल्मीकि महाराज के खिलाफ अभद्र शब्दावली इस्तेमाल की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:38 PM (IST)
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में जी टीवी के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व अदाकारों पर केस
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में जी टीवी के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व अदाकारों पर केस

संवाद सूत्र, शाहकोट : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में शाहकोट पुलिस ने जी टीवी निजी चैनल, उसके प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व अदाकारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुरिदर कुमार ने बताया कि भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना के वाइस प्रधान तरलोक सिंह सहोता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 20 सितंबर को चैनल पर एक सीरियल में भगवान वाल्मीकि महाराज के खिलाफ अभद्र शब्दावली इस्तेमाल की गई। पुलिस ने शिकायत पर जी टीवी चैनल, प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर समीर कुलकर्णी, श्रद्धा आर्या, सृष्टि व बाबा जी टेलीफिल्म के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने पर धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस मौके पर एडवोकेट अजय कुमार प्रधान भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना, दिलावर सिंह प्रधान श्री गुरु रविदास सेना, तरलोक सिंह सहोता, पवन परजीयां, सन्नी सभरवाल, सोनू सहोता, सतनाम सिंह सादिकपुर, रिका फतेहपुर, पवन कन्नीयां, देसराज, मनिदरबिट्टू, दीपा ढंडोवाल, कुलजीत परजीयां, गुरजीत दानेवाल, जगदीश सिंह, बिदू नकोदर, सोढी खानपुर, आशु, निशान महितपुर, मंदीप, सुरजीत दानेवाल, जग्गा मंडियाला, शिवा नकोदर आदि मौजूद थे। सीरियल पर रोक लगाने की मांग

भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना, भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना व श्री गुरु रविदास सेना पंजाब द्वारा संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके चैनल को ऐसी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी। प्रधान सरवन सिंह गिल ने केंद्र व पंजाब सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इन लोगों को गिरफ्तार कर सीरियल पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि उक्त लोगों को गिरफ्तार न किया गया तो वाल्मीकि समाज तीखा संघर्ष करेगा।

chat bot
आपका साथी