चार करोड़ की ठगी का आरोप, डा. पंकज त्रिवेदी पर मामला दर्ज

थाना नवी बारादरी पुलिस ने डा. कमल गुप्ता डा. राजेश अग्रवाल डा. संजय मित्तल और डा. अनवर इब्राहिम खान की शिकायत पर सर्वोदय अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. पंकज त्रिवेदी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:34 PM (IST)
चार करोड़ की ठगी का आरोप, डा. पंकज त्रिवेदी पर मामला दर्ज
चार करोड़ की ठगी का आरोप, डा. पंकज त्रिवेदी पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, जालंधर : थाना नवी बारादरी पुलिस ने डा. कमल गुप्ता, डा. राजेश अग्रवाल, डा. संजय मित्तल और डा. अनवर इब्राहिम खान की शिकायत पर सर्वोदय अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. पंकज त्रिवेदी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया गया कि सर्वोदय अस्पताल में पंकज त्रिवेदी समेत कुल आठ पार्टनर थे। डा. पंकज न्यूरो सर्जन होने के साथ-साथ फाइनांस का काम भी देखते थे। साल 2019 से लेकर जुलाई 2020 तक वह मरीजों से मिलने वाले पैसों में भारी हेरफेर करते रहे। आरोप है कि त्रिवेदी मरीजों से मिलने वाली आधे से अधिक रकम अपनी नर्स के पास जमा कराते थे और बाकी बची रकम अस्पताल के काउंटर पर। इसकी जानकारी बाकी के पार्टनरों को कुछ महीने बाद हुई। जब डा. त्रिवेदी से इस विषय में पूछा गया तो डा. पंकज ने कहा कि बाकी की रकम उनके पास रखी है जिसे वह लौटा देंगे लेकिन रकम नहीं लौटाई गई। फाइनांस दस्तावेजों की फारेंसिक आडिट करवाने पर चार करोड़ से ज्यादा का हेरफेर सामने आया। शिकायत की जांच एडीसीपी स्तर के अधिकारी से करवाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी