आठ अक्टूबर को महामाई की पावन ज्योतियां शीतला मंदिर में लाने संबंधी कार्ड रिलीज

स्व. पंडित मदन मोहन शर्मा मेमोरियल श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब करतारपुर द्वारा आठ से 10 अक्टूबर तक महामाई के पावन नवरात्र के संबंध में शीतला माता मंदिर में पावन ज्योतियां लाई जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:47 PM (IST)
आठ  अक्टूबर को महामाई की पावन ज्योतियां शीतला मंदिर में लाने संबंधी कार्ड रिलीज
आठ अक्टूबर को महामाई की पावन ज्योतियां शीतला मंदिर में लाने संबंधी कार्ड रिलीज

संवाद सहयोगी, करतारपुर : स्व. पंडित मदन मोहन शर्मा मेमोरियल श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब करतारपुर द्वारा आठ से 10 अक्टूबर तक महामाई के पावन नवरात्र के संबंध में शीतला माता मंदिर में पावन ज्योतियां लाई जा रही हैं। इसके संबंध में वीरवार को शहर के गणमान्यों व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से कार्ड रिलीज किया। इस दौरान महामाई के जयकारों से सारा पंडाल गूंज उठा।

चेयरमैन संजीव भल्ला, प्रधान पवन शर्मा, सुदर्शन ओहरी ने बताया की महामाई के नवरात्र के संबंध में विभिन्न शक्तिपीठों से ज्योति स्वरूपों का आगमन आठ से 10 अक्टूबर तक करतारपुर में होगा। इस दौरान माता शीतला मंदिर में महामाई की पावन ज्योतियां लाने के बाद शोभायात्रा का आयोजन होगा। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल, नगर कौंसिल प्रधान प्रिस अरोड़ा, चेयरमैन राजू अरोड़ा, पार्षद ज्योति अरोड़ा, पार्षद ओंकार सिंह मिट्ठू, प्रदीप अग्रवाल, वेद प्रकाश, पार्षद तेजपाल सिंह तेजी, पार्षद सुरेंद्र पाल, गुरदीप सिंह मिटू, नितिन अग्रवाल, मनीष सिगला, मास्टर अमरीक सिंह, हरविदर रिकू, परवीन धीमान, दीपक दीपा, सुदर्शन ओहरी, चेयरमैन संजीव भल्ला, प्रधान पवन शर्मा, राजन शर्मा, वरिदर बिल्ला, बचन सिंह, सुधीर वालिया, रणदीप गौड़, साहिल भारद्वाज, राहुल शर्मा, दीपक शर्मा, राजेंद्र शर्मा (टप्पू), राजीव शर्मा, सुरेंद्र बब्बी, टोनी सक्सेना, राम शर्मा, पवन भीचा, विकास बजाज, सुनील कुमार, अंकुर वालिया, किट्टू वालिया, रजनीश बांका, गिरीश अग्रवाल, नवीन निदा डेविड इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी