आफर्स से रफ्तार भरने को तैयार ओल्ड कार बाजार

पुरानी कारों की खरीददारी पर एक्सचेंज ऑफर व एक वर्ष की वारंटी दी जा रही है। कमल किशोर जालंधर कोरोना के कारण सात माह से ओल्ड कार बाजारों में कारोबार ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:23 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:23 AM (IST)
आफर्स से रफ्तार भरने को तैयार ओल्ड कार बाजार
आफर्स से रफ्तार भरने को तैयार ओल्ड कार बाजार

कमल किशोर, जालंधर : कोरोना के कारण सात माह से ओल्ड कार बाजारों में कारोबार ठंडा पड़ा हुआ था। अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में ओल्ड (पुरानी) कार बाजार को आने वाले दिनों में कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है। कारोबार को पटरी पर लाने के लिए पुरानी कारों के डीलर्स ने आकर्षक आफर देने शुरू कर दिए हैं। इसमें एक्सचेंज आफर व एक साल की वारंटी भी शामिल है। जालंधर में 250 के करीब कार डीलर्स हैं। प्रतिवर्ष लगभग 175 करोड़ का कारोबार होता।

जालंधर कार डीलर एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि ग्राहकों के लिए पुरानी गाड़ी पर आफर दिया जा रहा है। फेस्टिवल सीजन पर लोग पुरानी कारों की खरीदारी भी करते हैं। प्रत्येक डीलर सप्ताह में आफर के जरिए एक से दो कारों की सेल कर लेता है। पहले के आम दिनों की बात करें तो हर डीलर प्रतिदिन दो कारों की सेल करता था। चंडीगढ़ नंबर की कार चालीस हजार सस्ती

चंडीगढ़ नंबर की छोटी-बड़ी कार ग्राहक को चालीस हजार से एक लाख रुपये तक सस्ती मिल जाती है। लुधियाना के नंबर की कारें दस से बीस हजार रुपये ग्राहक को सस्ती मिल जाती है।

हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस : मक्कड़

जालंधर कार डीलर एसोसिएशन के सदस्य हरविदर सिंह बंटी मक्कड़ ने कहा कि पुरानी कारों पर आफर लगा रखा है। कोई ग्राहक पुरानी कार देकर दूसरी कार की खरीददारी करता है तो बीस हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही एक वर्ष की वारंटी भी दी जा रही है।

आफर्स से कारोबार आएगा पटरी पर : जसपाल

बावा मोटर्स के संचालक जसपाल सिंह ने कहा कि कारोबार पटरी पर लाने के लिए आफर जरूरी है। एक्सचेंज आफर दिए जा रहे हैं। उम्मीद है कि आफर के साथ कारोबार पटरी पर आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी