नो कैटल जोन बनाने के लिए कैंट बोर्ड की बड़ी कारवाई

कैंट को नो कैटल जोन बनाने के दावे को सच करने के लिए सीईओ ज्योति कुमार के दिशानिर्देश पर डिप्टी सीईओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में एसके यादव व सुरजीत राम की टीम ने बड़ी कारवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:31 PM (IST)
नो कैटल जोन बनाने के लिए कैंट बोर्ड की बड़ी कारवाई
नो कैटल जोन बनाने के लिए कैंट बोर्ड की बड़ी कारवाई

संवाद सूत्र,जालंधर : कैंट को नो कैटल जोन बनाने के दावे को सच करने के लिए सीईओ ज्योति कुमार के दिशानिर्देश पर डिप्टी सीईओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में एसके यादव व सुरजीत राम की टीम ने बड़ी कारवाई की है। उन्होंने अवैध रूप से चल रही डेयरी को नेस्तनाबूद कर दिया व 15 पशुओं को इंपाउंड किया है। कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की भी सहायता लेनी पड़ी। एसके यादव ने बताया कि कैंट क्षेत्र में अवैध डेयरी मालिकों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लोगों को गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचाना व लावारिस पशुओं के कारण होने वाले हादसों से सुरक्षित रखना कैंटबोर्ड का दायित्व है। अवैध डेयरियों को खत्म करने का सिलसिला अब आगे भी युद्धस्तर पर चलाया जाएगा। जो पशु कैंटबोर्ड पकड़ रहा है उसे उनके मालिकों को वापस नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी