उम्मीदवारों ने बारिश के बीच किया प्रचार

दवाइयों की होलसेल दिलकुशा मार्केट के होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेश का चुनावी माहौल गर्मा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:04 PM (IST)
उम्मीदवारों ने बारिश के बीच किया प्रचार
उम्मीदवारों ने बारिश के बीच किया प्रचार

जागरण संवाददाता, जालंधर

दवाइयों की होलसेल दिलकुशा मार्केट के होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन का चुनावी माहौल तेजी से गरमाने लगा है। दैनिक जागरण की ओर से पार्किग और दवा विक्रेताओं की व्यापारिक समस्याओं का मामला उठाने के बाद उम्मीदवारों ने इस मुद्दे का समाधान करने के लिए भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। वीरवार को उम्मीदवारों ने बारिश के बीच प्रचार किया। वहीं चुनाव को महज तीन दिन बचे हैं और अभी किसी ने भी चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया।

वीरवार को बारिश के बावजूद उम्मीदवारों ने दुकानों पर जाकर वोट बैंक मजबूत करने के लिए अपने हक में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा दोनों ग्रुपों ने एक दूसरे के खेमे में जाकर नुक्कड़ बैठकें की और मार्केट में पार्किग और दवा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए आगे आने की बात कही। चोपड़ा ग्रुप के प्रधान पद के उम्मीदवार निशांत चोपड़ा ने अपनी टीम में शामिल सचिव पद के उम्मीदवार संजय चोपड़ा व वित्त सचिव संदीप रतन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और वोट मांगे। वहीं मंगली ग्रुप के प्रधान पद उम्मीदवार गोपाल कृष्ण चुघ ने सचिव पद के उम्मीदवार संजीव पुरी तथा वित्त सचिव के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत चुघ के लिए भी वोट मांगे। दोनों ग्रुपों के उम्मीदवारों ने जल्द ही चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की बात कही है। इस मौके पर सन्नी, नीतू अजय कुमार, कमल किशोर, अश्विनी कुमार, एसके चड्ढा, नवदीप मदान नड्डी, अभि, अमरनाथ, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, अमरजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी