व्यापारी ने शराब के नशे में गुम कर दी रिवाल्वर, खुद पर ही केस

सोढल रोड पर रहने वाले हैंड टूल्स व्यापारी ने शराब के नशे में अपनी रिवाल्वर गुम कर दी। थाना आठ की पुलिस ने हैंड टूल व्यापारी उपेंद्र सिंह के खिलाफ ही लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:33 PM (IST)
व्यापारी ने शराब के नशे में गुम कर दी रिवाल्वर, खुद पर ही केस
व्यापारी ने शराब के नशे में गुम कर दी रिवाल्वर, खुद पर ही केस

संवाद सहयोगी, जालंधर : सोढल रोड पर रहने वाले हैंड टूल्स व्यापारी ने शराब के नशे में अपनी रिवाल्वर गुम कर दी। थाना आठ की पुलिस ने हैंड टूल व्यापारी उपेंद्र सिंह के खिलाफ ही लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के पास उपेंद्र सिंह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर गुम होने की शिकायत दर्ज करवाने के लिए गया था। वहां पर उसने बताया कि बाबा दीप सिंह नगर में अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। इस दौरान वहां पर उसने ज्यादा शराब पी ली। वापस आते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल कार में रखी थी। रास्ते में वह एक जगह रुका भी था। इसके बाद घर आकर अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर दी। सुबह उठकर देखा तो कार में रिवाल्वर नहीं थ। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद हैंड टूल व्यापारी पर ही मामला दर्ज कर दिया क्योंकि उसने लापरवाही से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर कहीं गुम कर दी। पुलिस के सामने व्यापारी यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि उसकी रिवाल्वर गुम हुई है या चोरी। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी