Punjab Roadways Strike: पंजाब में 7 दिसंबर काे बसाें का चक्का जाम, जालंधर में कल 2 घंटे बंद रहेगा बस स्टैंड; जानें कारण

पंजाब में सात दिसंबर से सरकारी बसों का चक्का जाम करने की घोषणा कर दी गई है। कैबिनेट बैठक में कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को रेगुलर न करने से खफा हुई यूनियन ने अगले चक्का जाम कर देने की घोषणा की है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:16 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 03:28 PM (IST)
Punjab Roadways Strike: पंजाब में 7 दिसंबर काे बसाें का चक्का जाम, जालंधर में कल 2 घंटे बंद रहेगा बस स्टैंड; जानें कारण
जालंधर बस स्टैंड कल दो घंटे बंद रहेगा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। सरकारी कार्यालयों के बाद अब सरकारी परिवहन सेवाएं भी लोगों की परेशानी का सबब बन सकती है। आगामी 7 दिसंबर से प्रदेश भर में सरकारी बसों का चक्का जाम करने की घोषणा कर दी गई है। पंजाब रोडवेज, पनबस एवं पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ से सरकार से खफा होकर उक्त घोषणा की गई है। परिवहन मंत्री अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग की तरफ से यूनियन के साथ हुई बैठक के दौरान आश्वासन दिया गया था कि कैबिनेट बैठक के दौरान कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को रेगुलर करने संबंधी घोषणा कर दी जाएगी।

बुधवार को बैठक हुई लेकिन कांट्रेक्ट वर्कर्स को रेगुलर करने संबंधी कोई घोषणा नहीं हुई। कैबिनेट बैठक में कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को रेगुलर न करने से खफा हुई यूनियन ने अगले सोमवार से प्रदेश भर में सरकारी बसों का चक्का जाम कर देने की घोषणा कर दी है। पंजाब रोडवेज जालंधर-1 के यूनियन पदाधिकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इससे पहले शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक 2 घंटे के लिए महानगर का शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल भी बंद रखा जाएगा। इस समय पनबस और पीआरटीसी में सात हजार से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिम है, जो रेगुलर किए जाने की मांग कर रहे हैं। परिवहन मंत्री की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को पनबस और पीआरटीसी में रेगुलर करने की घोषणा की गई थी।

इसी वर्ष कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिम यूनियन की तरफ से कई बार बस स्टैंड बंद किए जा चुके हैं और कई बार बसों का चक्का भी जाम रखा जा चुका है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूनियन के बढ़ते हुए दबाव के समक्ष परिवहन मंत्री को कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिम में रेगुलर किए जाने संबंधी आश्वासन देना पड़ा। हालांकि कैबिनेट बैठक में भी मुलाजिमों को रेगुलर करने संबंधी घोषणा न होने के चलते समूचे मुलाजिम वर्ग में भारी रोष पाया जा रहा है। संकेत इस बात के लिए जा रहे हैं कि जब तक सरकार मुलाजिमों को रेगुलर किए जाने के संबंध में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं कर देगी। तब तक बसों का चक्का जाम ही रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी