निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने 120 फुटी रोड पर बिना मंजूरी हो रहे कॉमर्शियल निर्माण रुकवाए

120 रोड पर एक जगह सर्विस सेंटर तो दूसरी जगह दुकानों का बिन अनुमति निर्माण किया जा रहा था। निगम की टीम ने दोनों स्थानों पर नोटिस जारी किया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 01:35 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 01:35 PM (IST)
निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने 120 फुटी रोड पर बिना मंजूरी हो रहे कॉमर्शियल निर्माण रुकवाए
निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने 120 फुटी रोड पर बिना मंजूरी हो रहे कॉमर्शियल निर्माण रुकवाए

जालंधर, जेएनएन। नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर अजीत शर्मा ने 120 फुटी रोड पर दो जगह बिना मंजूरी हो रहा अवैध निर्माण रुकवाया है। इंस्पेक्टर अजीत शर्मा ने बताया कि 120 फुटी रोड पर एक जगह सर्विस सेंटर बनाया जा रहा था और दूसरी जगह दुकानों का निर्माण हो रहा था। उन्होंने बताया कि इन दोनों ही स्थानों पर निर्माण के लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई थी।

उन्होंने बताया कि यहां अवैध निर्माण को लेकर बार-बार शिकायत आ रही थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए वीरवार को निर्माण कार्य रुकवा दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही स्थानों पर नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर दोबारा निर्माण किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

बता दें कि गत दो जुलाई को भी नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने वीर बाबा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की थी। मिट्ठापुर इलाके के शिव नगर में बिना मंजूरी बन रही दुकानों को गिराया गया था। नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा के आदेश पर टीम ने सुभाष नगर में दुकानें बनाने के लिए तैयार की जा रही नींव तोड़ दी थी। निगम ने ढिलवां रोड पर बन रही अवैध इमारतों पर भी कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान कई इमारतें अवैध रूप से बनी हैं। नगर निगम ने इनकी लिस्ट बना ली है इन पर किसी भी समय कार्रवाई संभावित है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी