एडहॉक कमेटी की मंजूरी के बिना सड़क निर्माण के लिए नहीं होगा भुगतान

निगम की बिल्डिग एंड रोड्स एडहॉक कमेटी नई बन रही सड़कों की रूटीन जांच करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:13 PM (IST)
एडहॉक कमेटी की मंजूरी के बिना सड़क 
निर्माण के लिए नहीं होगा भुगतान
एडहॉक कमेटी की मंजूरी के बिना सड़क निर्माण के लिए नहीं होगा भुगतान

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की बिल्डिग एंड रोड्स एडहॉक कमेटी नई बन रही सड़कों की रूटीन जांच करेगी। कमेटी अगर क्वालिटी को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट देगी तो ही ठेकेदार को भुगतान होगा। एडहॉक कमेटी की बुधवार को ही मीटिग में चेयरमैन जगदीश गग ने सदस्यों से सुझाव लिए। सदस्य जसपाल कौर भाटिया ने कहा कि सड़कों के जो भी काम शुरू होते हैं उनके एस्टीमेट और एग्रीमेंट सभी सदस्यों को दिए जाएं।

सदस्यों को जांच के समय पता होना चाहिए कि किस सड़क का क्या काम होना है और क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि कमेटी के क्वालिटी सर्टिफिकेट के बिना ठेकेदार को भुगतान नहीं होना चाहिए। कमेटी के हर सदस्यों को अधिकार हो कि वह कहीं भी सड़कों की क्वालिटी की जांच कर सके। भाटिया ने कहा कि नई सड़क के उद्घाटन के समय बीएंडआर एडहॉक कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थति जरूरी होनी चाहिए। अगर सभी सदस्य अपनी डयूटी देंगे तो काम बेहतर हो सकेगा। चेयरमैन जगदीश गग ने कहा कि सड़क निर्माण में क्वालिटी पर पूरा फोकस रहेगा। कमेटी ही तय करेगी कि शहर में सड़क बनाने की लिए क्या प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी बताएगी कि कौन सी सड़क पहले बनाने की जरूरत है। पार्षद हैप्पी ने घटिया सड़क का मुद्दा उठाया, चेयरमैन ने मांगी रिपोर्ट

बीएंडआर कमेटी में सदस्य पार्षद हरशरण कौर हैप्पी ने अपने वार्ड में घटिया सड़क निर्माण का मामला उठाया। हैप्पी ने कहा कि वडाला चौक से उनके वार्ड एरिया में जाती सड़क के निर्माण में घटिया मैटीरियल इस्तेमाल किया गया। इससे सड़क बनने के चार पांच माह बाद ही टूट गई। सड़क निर्माण के बाद मैनहोल के ढक्कन भी ऊपर नहीं किए जिससे हादसे होते हैं। चेयरमैन ने अफसरों से मीटिग में जवाब मांगा तो अफसरों ने कहा कि सड़क निर्माण के तुरंत बाद बरसात आ जाने से सड़क जल्द टूट गई। चेयरमैन ने बीएंडआर विभाग को तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सड़क निर्माण से पहले गलियों का काम जरूरी

मीटिग में सदस्यों ने कहा कि जहां भी सड़क बनाई जानी है वहां बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम जरूरी होना चाहिए। सदस्यों ने कहा कि इस समय जहां सड़कें बन रही हैं वहां रोड गलियों की जांच करवाई जाए। सभी रोड गलियां चलती हालत में होनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति, दुकानदार रोड गलियां बनाने या खोलने में रुकावट बनता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी