Farmers Protest: जालंधर में बसपा ने किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड का किया समर्थन

जालंधर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब ने 26 जनवरी को दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की ओर से की जा रही ट्रैक्टर परेड का समर्थन करने की घोषणा की है। बसपा पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने उक्त घोषणा पार्टी के जालंधर स्थित मुख्य कार्यालय में की।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:41 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:41 AM (IST)
Farmers Protest: जालंधर में बसपा ने किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड का किया समर्थन
बसपा ने 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की होने वाली ट्रैक्टर परेड का समर्थन किया है।

जालंधर, जेएनएन। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब ने 26 जनवरी को दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की ओर से की जा रही ट्रैक्टर परेड का समर्थन करने की घोषणा की है। बसपा पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने उक्त घोषणा पार्टी के जालंधर स्थित मुख्य कार्यालय में पार्टी के मिशनरी एवं समर्थक गायकों एवं गीतकारों की बैठक को संबोधित करते हुए की।

जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि केंद्र सरकार कई महीनों से किसानों का मसला लटकाकर उनके ऊपर देश विरोध के झूठे दोष लगाकर व झूठे केस में फंसाने की धमकियां देकर संविधान, लोकतंत्र एवं मानवाधिकारों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत किसान नेताओं व सरकार के मध्य 11 चरणों में होने वाली बातचीत किसी निष्कर्ष पर न पहुंच पाने की वजह सरकार का अहंकार व सरकार की तरफ से कारपोरेट सेक्टर का पक्ष लेना ही है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि पंजाब एवं हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के किसानों में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर जागरूकता आ रही है। गढ़ी ने केंद्रीय कृषि मंत्री की किसानों को बदनाम करने वाले उस बयान की भी निंदा की है, जिसमें कहा गया है कि कुछ विदेशी ताकतें अपने निजी व राजनीतिक उद्देश्यों के लिए आंदोलन पक्के तौर पर जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री का यह बयान किसान एवं मजदूरों को बदनाम करने वाला व गैर जिम्मेदार है। सरकार समूचे कृषि क्षेत्र को अपने चहेते कारपोरेट घरानों के हवाले करना चाहती है।

इस मौके पर स्टेज संचालक गायक रूप लाल धीर के अलावा लेखक सतपाल साहलों, गीतकार रत्तू रंधावा, गायक हरनाम सिंह बहलपुरी, गायक बलविंदर बिट्टू, गायक विक्की बहादरके, गायक जोगिंदर दुखिया, गायिका मनी मालवा, गायिका पूनम वाला, गायिका प्रेमलता, गायिका प्रिया बंगा, गायिका रानी अरमान, गायिका रंजना रंजपाल ढिल्लों, गायक रमेश चौहान, गायक कमल तल्लन, गायक निर्मल निम्मा, गायक रणजीत, सुरेंद्र बब्बू, रेखा फगवाड़ा, गीतकार पंछी डल्लेवालिया, गायक कुलदीप चुंबर, गायक मनजीत सोनू, गायक मलकीत बबेली, गायक करनैल दर्दी, लेखक महेंद्र संधू, गायक मनवीर राणा, लेखक केवल बुर्ज, लेखर बंगड़ रायपुरी, लेखिका पम्मी रुड़का, बाबा अमरजीत रविदासिया, गायक रंजीत रंधावा, परमजीत मल राज्य कोषाध्यक्ष, विजय यादव जिला अध्यक्ष व यूथ नेता मनीष सहोता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी