बसपा-शिअद ने फूंका कांग्रेस व रवनीत बिट्टू का पुतला

बहुजन समाज पार्टी व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों ने पहली बार मिलकर प्रदर्शन किया। सोमवार को रविदास चौक स्थित बूटा मंडी में कांग्रेस व कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:39 PM (IST)
बसपा-शिअद ने फूंका कांग्रेस व रवनीत बिट्टू का पुतला
बसपा-शिअद ने फूंका कांग्रेस व रवनीत बिट्टू का पुतला

जागरण संवाददाता, जालंधर : बहुजन समाज पार्टी व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों ने पहली बार मिलकर प्रदर्शन किया। सोमवार को रविदास चौक स्थित बूटा मंडी में कांग्रेस व कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की तरफ से गठबंधन को लेकर अपने फेसबुक पेज पर दिए गए बयान के खिलाफ दिया गया। बसपा के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि बसपा दलित समाज का नेतृत्व करने वाली पार्टी है और श्री गुरु ग्रंथ साहब जी को अपना चुनावी घोषणा पत्र बताकर चुनाव लड़ती है। रवनीत बिट्टू के बयान से दलित समाज में रोष है।उन्होंने मांग की कि रवनीत बिट्टू को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

इस मौके पर परमजीत मल, डाक्टर सुखबीर सलारपुर, सुरजीत सिंह, प्रेमदास शांत, सतपाल पाला, अनिल, दविदर गोगा, करमचंद, रंजीत सिंह, सोमलाल, करनाल संतोख पुरी, गुरपाल सिंह पाला, हरमेश कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र पाल, रामपाल दीपा, रामदास, जगदीश दीशा, वरिदर कुमार, जसपाल, मनी सहोता, सनी सहोता, बलजीत, तरसेम सिंह, जसविदर कुमार, सुखविदर, रमन कुमार रोमा, भजन चोपड़ा, गौरव महे, अशोक चांदला, हैप्पी चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी