बीएसएफ ने निकाली साइकिल रैली, करतारपुर में स्वागत

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को बीएसएफ ने साइकिल रैली निकाली। विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी व बीएसएफ के डीआइजी सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर प्रभाकर जोशी ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:54 PM (IST)
बीएसएफ ने निकाली साइकिल रैली, करतारपुर में स्वागत
बीएसएफ ने निकाली साइकिल रैली, करतारपुर में स्वागत

संवाद सहयोगी, करतारपुर

'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में रविवार को बीएसएफ ने साइकिल रैली निकाली। विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी व बीएसएफ के डीआइजी सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर प्रभाकर जोशी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर दो अक्टूबर को राजघाट दिल्ली में 400 किलोमीटर का भ्रमण कर पहुंचेगी। इस संबंध में जंग-ए-आजादी यादगार करतारपुर में कार्यक्रम का आयोजन डीआइजी सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर प्रभाकर जोशी की देखरेख में किया गया। चौधरी ने साइकिल रैली में शामिल 18 जवानों का स्वागत किया। डीआइजी जोशी ने कहा कि रैली का मकसद राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। देश के युवाओं में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति समर्पित उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा करना है। इसके अलावा इसके जरिये युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों, स्वच्छ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आयुष्मान भारत योजना का संदेश देते हुए शारीरिक तौर पर फिट रहने के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम में कमांडेंट कुलविदर सिंह, निर्माण सिंह औजला, साइकिल रैली के संयोजक खुशाल सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी राज कुमार यादव एवं उप कमांडेंट आनंद सिंह, सुनील कुमार एवं डीएसपी सुखपाल सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, जंग-ए-आजादी मैमोरियल मैनेजर रजत नरवाह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी