महंगा हुआ घर बनाना, ईटों के दाम में पांच सा रुपये इजाफा

कोयले के दामों में भारी बढ़ोतरी के चलते ईंट भट्टा मालिकों ने ईंटों के दामों में 500 रुपये प्रति एक हजार ईट इजाफा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 06:30 AM (IST)
महंगा हुआ घर बनाना, ईटों के दाम में पांच सा रुपये इजाफा
महंगा हुआ घर बनाना, ईटों के दाम में पांच सा रुपये इजाफा

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोयले के दामों में भारी बढ़ोतरी के चलते ईंट भट्टा मालिकों ने ईंटों के दामों में 500 रुपये प्रति एक हजार ईट इजाफा कर दिया। इससे पहले 5500 से 6000 रुपये प्रति एक हजार बेची जा रही थी। ईंटों के दाम बढ़ाकर अब 6500 से सात हजार रुपये कर दिए गए है। इस संबंध में द जालंधर ब्रिक क्लीन ओनर्स एसोसिएशन की जनरल बाडी की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें कोयले के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर चिता व्यक्त की गई। महासचिव राकेश नंदा ने बताया कि कोयले के दामों में डेढ़ वर्ष के भीतर दोगुना इजाफा हो चुका है। 11000 प्रति टन बिक रहे कोयले के दाम इन दिनों 19 से 20 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच चुके हैं। इस कारण भट्ठा मालिकों की लागत में भी भारी इजाफा हो गया है। भट्ठा मालिकों को मजबूरन ईटों का दाम 500 रुपये तक बढ़ाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लेबर के रेट बढ़ाए जाने की संभावना है जिसका असर आने वाले दिनों में ईंटों के दामों पर पड़ना तय है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से कोयले के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन कोरोना महामारी के चलते दामों में इजाफा नहीं किया गया था। इस मौके पर अशोक मित्तल, जसविदर मक्कड़, गौरव शर्मा, विशाल सेखड़ी, चरणजीत मिटू, अमरीक सिंह, विक्रम गुप्ता, निर्मल सिंह, आशीष शर्मा, प्रमोद कुमार, दर्शन सिंह, सुखदीप सिंह, योगेश सूरी, अजय स्याल, सनी चावला, जसपाल सिंह, गुरुकृपाल सिंह, अमरीक सिंह, विकास सेखड़ी, विवेक टकसाली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी