जालंधर में न्यायिक हिरासत में भेजे रिश्वतखोर पटवारी और एएसआइ, दोनों को किया निलंबित

जालंधर में बीते बुधवार को गिरफ्तार किए नकोदर थाने के रिश्वतखोर एएसआइ मुल्खराज और गोराया हलके के रिश्वतखोर पटवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही दोनों ही कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:50 AM (IST)
जालंधर में न्यायिक हिरासत में भेजे रिश्वतखोर पटवारी और एएसआइ, दोनों को किया निलंबित
जालंधर में रिश्वत लेने वाले पटवारी और एएसआइ को किया गया निलंबित।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में बीते बुधवार को विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए नकोदर थाने के रिश्वतखोर एएसआइ मुल्खराज और गोराया हलके के रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही दोनों ही कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

दरअसल इन दिनों विजिलेंस की टीम ने महानगर के रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी क्रम में विजिलेंस की टीम ने एक नर्स से केस को कमजोर करने के लिए पांच हजार रुपये मांग रहे नकोदर थाने के एएसआइ मुल्खराज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गोराया क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने गोराया हलके के एक पटवारी को विरासत चढ़ाने के नाम पर 10 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।


विभागीय जांच बैठाई गई, हुआ निलंबन
एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोपित एएसआइ को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। इस जांच में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी