ग्रीन एवेन्यू में कार सवार ने किया बच्ची के अपहरण का प्रयास, लाेगाें के पहुंचने पर फरार

काला संघिया रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू में वीरवार देर रात कार सवार युवक ने बारह साल की लड़की का अपहरण का प्रयास किया।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 01:53 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:41 AM (IST)
ग्रीन एवेन्यू में कार सवार ने किया बच्ची के अपहरण का प्रयास, लाेगाें के पहुंचने पर फरार
ग्रीन एवेन्यू में कार सवार ने किया बच्ची के अपहरण का प्रयास, लाेगाें के पहुंचने पर फरार

जालंधर, जेएनएन। काला संघिया रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू में वीरवार देर रात कार सवार युवक ने बारह साल की लड़की का अपहरण का प्रयास किया। लड़की की मा और पड़ोसन ने बहादुरी दिखाते हुए लड़की को बचा लिया तो गुस्साए युवक ने अपने साथी बुला लड़की की मां और पड़ोसन पर हमला कर दिया।

लोगों के इकट्ठा होने पर युवक कार छोड़कर कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जाच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में लड़की की मा सपना और पड़ोसन अर्शी ने बताया की रात करीब 11 बजे उनकी बारह साल की बच्ची घर के बाहर ही सैर कर रही थी। इतने में एक कार सवार युवक वहा पर आया और उनकी बच्ची को जबरदस्ती कार में बिठाने लगा।

उन्होंने देख लिया और शोर मचा दिया और बच्ची को कार से बाहर खींच लिया। इसी बीच उस युवक ने थोड़ी दूरी पर खड़े अपने चार-पाच दोस्तों को बुलाया। उन्होंने आते ही उनको गलियां निकालते हुए उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए तो युवक कार छोड़कर फरार हो गए। थाना भार्गव कैंप के प्रभारी भगवंत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है।

बता दें कि कोरोना वायरस के बीच जहां रात को क‌र्फ्यू के आदेश हैं, वहीं कई जगह पुलिस नाके भी लगे हुए हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं होना शहर की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और लोगों में इससे भय बढ़ता ही जा रहा है।

chat bot
आपका साथी