बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर आज से, ट्रैफिक पुलिस करेगी रुट डायवर्ट

बीएमसी फ्लाईओवर की रिटेनिग वाल की रिपेयर का काम बुधवार को शुरू हो जाएगा। कांट्रैक्टर की टीम रिपेयर के लिए मशीनरी लेकर दो दिन पहले ही पहुंच गई थी लेकिन रिपेयर में कई कारणों से काम शुरू नहीं हो पाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 06:42 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 06:42 AM (IST)
बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर आज से, ट्रैफिक पुलिस करेगी रुट डायवर्ट
बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर आज से, ट्रैफिक पुलिस करेगी रुट डायवर्ट

जागरण संवाददाता, जालंधर : बीएमसी फ्लाईओवर की रिटेनिग वाल की रिपेयर का काम बुधवार को शुरू हो जाएगा। कांट्रैक्टर की टीम रिपेयर के लिए मशीनरी लेकर दो दिन पहले ही पहुंच गई थी लेकिन रिपेयर में कई कारणों से काम शुरू नहीं हो पाया। साल 2011 में 20 करोड़ की लागत से बने बीएमसी फ्लाईओवर में दरार आने के बाद से बस स्टैंड से एपीजे कालेज की लैग पर ट्रैफिक बंद है। 9 फरवरी को फ्लाईओवर की एक लैग बंद की गई थी और अब एक महीने बाद रिपेयर शुरू होने जा रही है। फ्लाईओवर की रिटेनिग वाल को निर्माण कंपनी एसपी सिगला रिपेयर करेगी जबकि एप्रोच रोड में आई दरार के कारण सड़क का निर्माण नगर निगम करवाएगा। रिपेयर पर करीब 10 दिन का समय लगेगा और तब तक संविधान चौक से एपीजे की सर्विस लेन को बंद किया जाएगा। इससे संविधान चौक पर ट्रैफिक समस्या बढ़ सकती है।

chat bot
आपका साथी