छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले का लैपटाप बरामद

रामा मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर बठिडा के रहने वाले गुरविदर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका लैपटाप बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:03 PM (IST)
छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले का लैपटाप बरामद
छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले का लैपटाप बरामद

जागरण संवाददाता, जालंधर : रामा मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर बठिडा के रहने वाले गुरविदर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका लैपटाप बरामद कर लिया है। उसके मोबाइल और लैपटाप को फारेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने आरोप लगाए थे कि उसकी बेटी एमबीए की छात्रा है जिसकी बठिडा के रहने वाले एक युवक के साथ डेटिग एप पर दोस्ती हो गई थी। दोनों की आपस में मुलाकात भी हुई और जब उनकी बेटी ने युवक से रिश्ता रखने से मना कर दिया तो युवक उसको धमकाने लगा और पैसों की मांग करने लगा। इसके बाद उनकी बेटी ने परिवार को इस बारे में बताया। पुलिस ने इस शिकायत पर बठिंडा के गुरविदर को गिरफ्तार कर लिया। उधर, गुरविंदर ने पूछताछ में बताया कि उसकी लड़की से दोस्ती तो थी लेकिन उसने लड़की को कभी ब्लैकमेल नहीं किया बल्कि लड़की को जरूरत पड़ने पर उसने 50 हजार रुपये उसे दिए थे। इसके बाद लड़की ने उसे 44 हजार रुपये लौटाते हुए उसके खाते में डाले थे।

chat bot
आपका साथी