बिक्रमजीत चौधरी ने बंगा-फिल्लौर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया

फिल्लौर से कांग्रेस के हलका इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को बंगा-फिल्लौर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:45 PM (IST)
बिक्रमजीत चौधरी ने बंगा-फिल्लौर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया
बिक्रमजीत चौधरी ने बंगा-फिल्लौर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया

संवाद सूत्र, फिल्लौर : फिल्लौर से कांग्रेस के हलका इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को बंगा-फिल्लौर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया। 10.90 किलोमीटर लंबी व 5.5 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण पर 5.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह काम पांच महीनों में मुकम्मल हो जाएगा।

इस मौके पर चौधरी ने कहा कि फिल्लौर हलके की सड़कों का निर्माण व मरम्मत प्राथमिक मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार विकास के लिए प्रतबिद्ध है और विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्लौर हलके के क्षेत्र में 82.1 किलोमीटर लंबे सड़क ढांचे के विकास के लिए 20.81 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इन सड़कों में फगवाड़ा-दौसांझ कलां रोड, अपरा-लसाड़ा रोड, अपरा धुलेटा रोड, फिल्लौर से बड़ा पिड, भारसिंहपुरा से मंडी, बंसियां से भारसिंहपुरा, लसाड़ा से धुस्सी बांध, लसाड़ा से शहीद बाबू लाभ सिंह समाधि, समराड़ी से चीमा खुर्द, फलपोता से समराड़ी, मुठड़ा कलां से गुरुद्वारा शहीद फिल्लौर-रुड़का कलां रोड, मंसूरपुर से कमालपुर, खैहरा से तेहिग फिल्लौर, मुठड़ा खुर्द से महिसमपुर, खेड़ा तेहिग से बच्छोवाल श्मशानघाट से डेरा बाबा पंज पीर तथा फिल्लौर तलवन रोड से सरकारी प्राइमरी स्कूल गन्ना पिड शामिल हैं। इन सड़कों के लिए ग्रांटें जल्द जारी कर दी जाएंगी और काम शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हरमेश लाल व गुरप्रीत कौर, ब्लाक सम्मति फिल्लौर चेयरमैन दविदर सिंह लसाड़ा, फिल्लौर मार्किट कमेटी चेयरमैन मक्खन सिंह खैहरा, ज्ञान सिंह सरपंच अपरा, सोमी अपरा, निर्मल सिंह जौहल, विनोद कालड़ा, गुरपाल सिंह, लाल कमल, कमलजीत कौर, राजकुमार, केशी मंडी, हैप्पी जौहल, काला, आपू खोसला, सिमरन जाजा खुर्द सिकंदर, काला व कई गांवों के कांग्रेस वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी