बाइक चोर गिरोह का सरगना तीन साथियों सहित गिरफ्तार, 20 बाइक और दस मोबाइल बरामद Jalandhar News

सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के लिए बड़ी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही रेड की और चारों को पकड़ लिया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:20 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:08 AM (IST)
बाइक चोर गिरोह का सरगना तीन साथियों सहित गिरफ्तार, 20 बाइक और दस मोबाइल बरामद Jalandhar News
बाइक चोर गिरोह का सरगना तीन साथियों सहित गिरफ्तार, 20 बाइक और दस मोबाइल बरामद Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। थाना लांबड़ा की पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह को बेनकाब करते मुख्य सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों से 20 मोटरसाइकिल और दस मोबाइल बरामद हुए है। बरामद किए गए सभी मोटरसाइकिल और मोबाइल जालंधर, लांबड़ा, लोहियां, कपूरथला, नकोदर से चोरी किए गए थे। 

गिरफ्तार किए गए अारोपितों की पहचान मुख्य सरगना तलवंडी चौधरियां निवासी सेठी सिंह उर्फ सेठी, कपूरथला निवासी परमजीत सिंह उर्फ पब्बा, नकोदर निवासी बलविंदर सिंह उर्फ मानी और नकोदर निवासी बुकण सिंह उर्फ बुकण को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्प बाली ने गुप्त सूचना के आधार पर चारों को काबू किया है। एसआइ पुष्प बाली को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के लिए बड़ी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही रेड की और चारों को पकड़ लिया। इन लोगों के पास से बाइक और मोबाइल मिले। अभी तक पुलिस ने करीब 14 मामले हल कर लिए हैं, जो जालंधर और कपूरथला के इलाकों के हैं।

एसएसपी महल बताया कि चारों करीब एक साल से चोरी और छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरोह के किंगपिन सेठी के खिलाफ चोरी और लूट के दो और उसके साथी प्रभजीत के खिलाफ हेरोइन और लूट के दो मामले दर्ज हैं। चारों को रिमांड पर लेकर और वारदातें हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी