शास्त्री नगर में बाइक सवार बदमाशों का कहर, पांच कारों के शीशे तोड़ भागे, देखें तस्वीरें Jalandhar News
जालंधर, जेएनएन। सोमवार देर रात शास्त्री नगर में बाइक सवार बदमाशों ने खुलेआम कहर ढाया। यहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने घरों के बाहर खड़ीं पांच कारों और एक मोटरसाइकिल के शीशे तोड़ दिए और फरार हो गए। अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों में जो सबसे पीछे बैठा था, उसके हाथ में बेसबॉल बैट जैसी कोई चीज थी, जिससे वह चलती मोटरसाइकिल से ही रास्ते में आई सभी गाड़ियों के शीशे तोड़ता चला गया। उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है।
जालंधर के शास्त्री नगर में शरारती तत्वों की ओर से तोड़े गए कार के शीशे।
शास्त्री में कारों के शीशे तोड़े जाने के बाद अब लोग घरों के बाहर वाहन पार्क करने भी कतराने लगे हैं। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
कारों के शीशे तोड़ने वाले शरारती तत्व बाइक पर सवार थे। शरारती तत्वों की यह करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
लोगों को सुबह ही इस घटना की जानकारी मिली। कार मालिक सचिन अरोड़ा, नवीन मरवाहा, भूपेंद्र ठाकुर, मिस्टर जैन आदि ने डिवीजन नंबर पांच में कंप्लेंट दर्ज कराई है। ड्यूटी अफसर एएसआई रूपलाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से उक्त युवकों की तफ्तीश की जा रही है। पकड़े जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। सोमवार को भी शह में दो जगह महिलाओं से छीना झपटी की वारदात सामने आई हैं। इस तरह की बढ़ती घटनाओं से लोगों में अपराधियों के प्रति भय बढ़ता जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि शहर में पुलिस की टीम गश्त बढ़ाए और अपराध पर अंकुश लगाए।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें