छोटी गलती से हो गया बड़ा नुकसान

नौगज्जा के रहने वाले राजन कुमार को छोटी सी गलती भारी पड़ गई और उसे बड़ा नुकसान हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:37 PM (IST)
छोटी गलती से हो गया बड़ा नुकसान
छोटी गलती से हो गया बड़ा नुकसान

संवाद सहयोगी, जालंधर

नौगज्जा के रहने वाले राजन कुमार को छोटी सी गलती भारी पड़ गई और बड़ा नुकसान हो गया। फोन पे एप पर बिजली का बिल जमा करवाने के बाद भी फोन का बिल क्लीयर न होने के मैसेज आए तो राजन ने कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। जो नंबर उसे मिला उस पर फोन करने के बाद उसके खाते से करीब 80 हजार रुपये निकल गए। साइबर सेल ने जांच के बाद झारखंड, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में राजन ने बताया कि उसने अपने मोबाइल नंबर पर फोन पे एप इंस्टाल किया। इसके बाद उसने 4,290 रुपये का बिजली का बिल भरा। बिल भरने के बाद भी उसे मैसेज आया कि बिल अभी भरा नहीं गया है। उसने गूगल पर फोन पे का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। जो नंबर उसे मिला उस पर व्यक्ति ने कहा कि वह अपने अफसर से बात करवाता है। अफसर ने बात की तो उसने बातों में आकर सारी जानकारी दी और एक ओटीपी नंबर आया, जो उस व्यक्ति को दे दिया। बाद में उसके खाते से 80 हजार रुपये निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए।

chat bot
आपका साथी