हेरोइन समेत गांव कराला का जमींदार गिरफ्तार

थाना भोगपुर की पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने आए गांव कराला भोगपुर निवासी जमींदार रणजोध सिंह उर्फ जोधा को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 08:03 PM (IST)
हेरोइन समेत गांव कराला का जमींदार गिरफ्तार
हेरोइन समेत गांव कराला का जमींदार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जालंधर : थाना भोगपुर की पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने आए गांव कराला, भोगपुर निवासी जमींदार रणजोध सिंह उर्फ जोधा को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से सौ ग्राम हेरोइन और हेरोइन सप्लाई के लिए इस्तेमाल होने वाली बाइक बरामद हुई है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हेरोइन की सप्लाई करने आ रहा है। एएसआइ मनोज कुमार ने गड़ीबख्शा मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान बजाज डिस्कवर बाइक पर एक युवक निकला। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने हाथ में पकड़ा एक लिफाफा फेंका और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फेंके लिफाफे में से 100 ग्राम हेरोइन बरामद करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि बाहरवीं पास जोधा की कराला गांव में जमीन है। उसका परिवार खेती करता है लेकिन वो गलत संगत में आकर हेरोइन सप्लाई का काम करने लगा। उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह लुधियाना से हेरोइन लाता था। वह जेल में बंद आरोपित दिनेश घोना के कहने पर हेरोइन सप्लाई करता था। पुलिस ने कहा कि उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पूछा जाएगा कि वो किसके कहने पर काम करता था। उसके साथ जुड़े बाकी लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी