क्रिकेट टूर्नामेंट में भाटिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित बीर सिंह क्रिकेट क्लब ने एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:52 PM (IST)
क्रिकेट टूर्नामेंट में भाटिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
क्रिकेट टूर्नामेंट में भाटिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित बीर सिंह क्रिकेट क्लब ने एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने की और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उनके साथ युवा नेता गुरदेव सिंह गोल्डी भाटिया, रणजीत सिंह राणा भी थे। भाटिया ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेलों की ओर अपना ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच आबादी क्रिकेट क्लब और रंधावा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच मुनीश, मैन ऑफ द टूर्नामेंट गगन, बेस्ट बैट्समैन और गेंदबाज गिन्नी को चुना गया। वीर सिंह और सुरेंद्र सिंह ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस मौके पर अरविदर सिंह, पंकज लेब्रा, हरमिदर सिंह, मनजीत सिंह, काका सिंह, सविदर सिंह, हरीश, राजेश और सनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी