'मेरा लिख दे पहाड़ां विच नां' भजन से किया मंत्रमुग्ध

नवरात्र के मद्देनजर प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला सेखड़ीयां में संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:07 PM (IST)
'मेरा लिख दे पहाड़ां विच नां' भजन से किया मंत्रमुग्ध
'मेरा लिख दे पहाड़ां विच नां' भजन से किया मंत्रमुग्ध

संवाद सहयोगी, करतारपुर

नवरात्र के मद्देनजर प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला सेखड़ीयां में संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। चौथे नवरात्र पर गायक शैली, मोनू एंड पार्टी ने महामाई का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। सर्वप्रथम महामाई की पूजा अर्चना एवं गणेश वंदना के साथ संगीत संध्या का आरंभ हुआ। बाद में गायक शैली, मोनू कुमार, वनमालीकांत शर्मा, मनीष ने गाए भजनों 'असी तकदे हां तेरा राह इक बार आजा दातीए', 'मेरी सुन ले पुकार लाटां वालीए, जोता वालिए', मेरा लिख दे पहाड़ां विच नां, मेरी मां मेरी मां' भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। रात्रि 10 बजे महामाई की पूजा कर संकीर्तन संध्या का समापन किया गया।

इस अवसर पर प्रधान दीपक कुमार, महिला प्रधान सुमन लता, मुकेश आनंद, नाथी सनोत्तरा, शशि, ज्योति, नैंसी, सुनीता सेखड़ी, बलविदर, कमलजीत, निर्मला, रितु, मंजू , मधु, पूजा, नवीन नीना, लीजा, किरणा, कांता रानी, निर्मला, गरिमा, संयम, कृष्णा, सक्षम, पर्थ, पंडित उदय, सन्नी सलवान के अलावा अन्य भक्तजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी