बीएड टेट पास अध्यापक यूनियन ने निकाला रोष मार्च, लगा जाम

बेरोजगार बीएड टेट पास अध्यापक यूनियन ने शुक्रवार को बस स्टैंड से बीएसएफ चौक तक रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:41 PM (IST)
बीएड टेट पास अध्यापक यूनियन ने निकाला रोष मार्च, लगा जाम
बीएड टेट पास अध्यापक यूनियन ने निकाला रोष मार्च, लगा जाम

जागरण संवाददाता, जालंधर

बेरोजगार बीएड टेट पास अध्यापक यूनियन ने शुक्रवार को बस स्टैंड से बीएसएफ चौक तक रोष मार्च निकाला। इसके बाद सदस्यों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान बीएसएफ चौक से पीएपी तक जाम लग गया। एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद यूनियन सदस्य बस स्टैंड लौट आए। धरना प्रदर्शन खत्म होने के बाद ट्रैफिक सुचारु होते बीस मिनट का समय लग गया। लाडोवाली रोड से बीएसएफ तक भी वाहनों की कतारें देखी जा सकती थी।

यूनियन के राज्य प्रधान सुखविदर सिंह ढिलवां ने कहा कि सरकार ने 29 नवंबर को 10880 मास्टर कैडर की भर्ती भरने का एलान किया था। चार दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने विज्ञापन जारी नहीं किया है। भर्ती में सामाजिक शिक्षा, हिदी व पंजाबी विषय के 9000 पद दिए जाएं। सरकार जानबूझ तक कोड आफ कंडक्ट तक मामले को लटका रही है। इस अवसर पर अमन सेखां, संदीप गिल, गगनदीप कौर, रछपाल सिंह, कुलवंत सिंह, बलकार, बलराज सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, अमन बठिडा, जगतार सिंह, हरजिदर कौर, गुरमेल सिंह, सुखजीत सिंह, बलजिदर बराड़, मनदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलविदर कौर, रचना, सूरज कांत, दीप लहरा, कुलजीत कौर व अन्य उपस्थित थे। मनीष व जसवंत को टंकी पर चढ़े 37 दिन हुए

अध्यापक मनीष फाजिल्का व जसवंत घुबाया को लंबित मांगों को लेकर बस स्टैंड की पानी टंकी पर चढ़े 37 दिन हो गए हैं। यूनियन सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में वो अपने हक के लिए शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का हर जगह घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी