बौरी मैमोरियल ट्रस्ट ने अवेयरनैस वेबिनार लगाया

बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मेडीकल ट्रस्ट की तरफ से अभिभावकों के लिए दिशा-एक प्रयास थीम के तहत वेबिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:40 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:40 AM (IST)
बौरी मैमोरियल ट्रस्ट ने अवेयरनैस वेबिनार लगाया
बौरी मैमोरियल ट्रस्ट ने अवेयरनैस वेबिनार लगाया

जासं, जालंधर : बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मेडीकल ट्रस्ट की तरफ से अभिभावकों के लिए दिशा-एक प्रयास थीम के तहत वेबिनार लगाया। इसमें इनोसेंट हा‌र्ट्स स्कूल के पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के अभिभावक जूम एप के जरिए जुड़े। साफ्ट स्किल ट्रेनर मैत्री तुसावद ने अभिभावकों के लिए मन में कोविड-19 के दौरान आनलाइन पढ़ाई को लेकर सवालों के जवाब दिए। प्री-प्राइमरी के अभिभावकों को न्यू इरा ऑफ लनिग का अर्थ समझाते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों की सोशल इमोशनल, फिजिकल, लैंग्वेज व थिकिग डिवेल्पमेंट पर आवश्य ध्यान देना होगा। स्कूल, अध्यापक व अभिभावक ही बच्चे का बेहतर विकास कर सकते हैं। इसलिए मिलकर सहयोग करना होगा। इनोसेंट ग्रुप के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने बताया कि समय-समय पर बच्चों के करियर, अध्यापकों की मोटिवेशन तथा अभिभावकों की अवेयरनेस के लिए विभिन्न वेबिनार करवाए जाते हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। वेबिनार में मॉडरेटर की भूमिका वाइस प्रिसिपल व कल्चरल हेड शर्मिला नाकरा ने निभाई।

वहीं एचएमवी की तरफ से डिजिटल काउंसलिग के अंतर्गत आठ जुलाई को शाम पांच बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से 'रेडियो प्रोडक्शन तकनीक' विषय पर लाइव वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। प्रिसिपल डॉ. अजय सरीन ने बताया कि विद्यार्थियों को लाइव वेबिनार के माध्यम से काउंसलिग प्रदान की जाती है ताकि इस नए अकादमिक सेशन के आरंभ होने पर उन्हें विषय का चुनाव करने में किसी तरह की कोई दुविधा न हो। वेबिनार को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने बताया कि इस वेबिनार के एक्सप‌र्ट्स व मास कम्युनिकेशन विभाग विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, ज्योति सहगल होंगे। वेबिनार का संचालन डॉ. अंजना भाटिया करेंगे।

chat bot
आपका साथी