माघ माह का स्नान करता है पाप नष्ट : पं. गिरधारी लाल

पं. गिरधारी लाल शर्मा ने श्रीकृष्ण मंदिर छोटा अली मोहल्ला में कहा कि माघ माह में स्नान करने से पाप नष्ट हो जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:07 PM (IST)
माघ माह का स्नान करता है पाप नष्ट  : पं. गिरधारी लाल
माघ माह का स्नान करता है पाप नष्ट : पं. गिरधारी लाल

जागरण संवाददाता, जालंधर : पं. गिरधारी लाल शर्मा ने श्रीकृष्ण मंदिर छोटा अली मोहल्ला में प्रवचन करते हुए कहा कि माघ माह में स्नान करने से सभी पाप नष्ट होते हैं। एक माह तक लोग स्नान के लिए प्रयागराज भी जाते हैं।

श्रीकृष्ण मंदिर छोटा अली मोहल्ला में शनिवार को माघ माह के हवन की पूर्ण आहुति डाली गई। इस दौरान पं. गिरधारी लाल ने श्रद्धालुओं को इस माह में काले व सफेद तिलों का महत्व भी बताया और देशवासियों की कोरोना महामारी से स्वास्थ्य सुरक्षा की कामना करते हुए आहुतियां डाली गई। इस मौके पर पं. ज्योति प्रकाश ने भी माघ माह को सर्वोत्तम बताया और इस माह में दान करने के महत्व व ब्रह्मभोज करवाने को कल्याणकारी बताया। कथा के समापन के दौरान यजमानों ने अपने परिवार की सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस मौके पर कुश शर्मा, दर्शन कपूर, ओम प्रकाश, अरुणा रानी, किरण अरोड़ा, अलका छाबड़ा, नीरू जैरथ, कविता अरोड़ा, बिमला शर्मा, अलका छाबड़ा, गीता रानी, बिमला देवी, रिद्धि शर्मा, रंजू मिश्रा, राजरानी, सलिल अरोड़ा, अशोक अरोड़ा. राकेश कुमार बठला, लक्की, साईं, गोपी, बेबी, अरुणा, संजीव शर्मा, शैली शर्मा, कविता कपूर के अलावा इलाका निवासी मौजूद थे।

उधर श्री बांके बिहारी मंदिर सर्कुलर रोड के मंदिर प्रांगण में माघ माह के हवन यज्ञ में पूर्ण आहुतियां पंडित राम नारायण शर्मा की अध्यक्षता में डाली गई। स्त्री सत्संग की महिलाओं ने संकीर्तन भी किया। इस मौके पर राजिदर शर्मा, रीनू शर्मा, अमित, पल्लवी, गुलशन कुमार खेड़ा, राम चंद बजाज, राकेश चोपड़ा, वीके सभ्रवाल, विशाल डोगरा, रविदर मोंगिया, सोमनाथ डिगरा, जगमोहन खेड़ा, राजिदर शर्मा, दविदर भोहरा आदि भक्तजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी