बठिंडा में हेरोइन, नशीली गोलियों और अवैध शराब के साथ महिला समेत छह गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के पास से 30 ग्राम हेरोइन 2500 नशीली गोलियां 20 लीटर अवैध देसी शराब व 63 बोतल अवैध शराब बरामद हुई हैं। पुलिस ने उन पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:27 PM (IST)
बठिंडा में हेरोइन, नशीली गोलियों और अवैध शराब के साथ महिला समेत छह गिरफ्तार
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। सांकेतिक चित्र।

जासं, बठिंडा। जिला पुलिस ने वीरवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन, 2500 नशीली गोलियां, 20 लीटर अवैध देसी शराब व 63 बोतल अवैध शराब बरामद की है। आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीआईए स्टाफ टू के एसआइ गुरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बचन कालोनी निवासी विधवा मनदीप कौर नशा बेचती है। वह मुल्तानियां रोड पर नशे की डिलवरी करने जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे मुल्तानियां रोड से गिरफ्तार करके उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की। उस पर थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना नंदगढ़ के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव रायके कलां के पास की नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर कार को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो 2500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर कार सवार सुखचैन सिंह निवासी गांव पंजावा जिला श्री मुक्तसर साहिब को गिरफ्तार कर लिया। 

इसी तरह, थाना संगत के हवलदार जगसीर सिंह ने भी गांव पथराला के पास की नाकाबंदी के दौरान कार सवार भूपिंदर सिंह व दर्शन सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा को रोककर उनकी कार की तलाशी ली तो कार से 60 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना संगत में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

वहीं, थाना नथाना के हवलदार तरसेम सिंह ने गांव पूहला से आरोपित मंटू सिंह को तीन बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना सदर बठिंडा पुलिस के एएसआइ जीत सिंह ने गांव बीड़ तलाब में छापेमारी कर आरोपित जसवंत सिंह को 20 लीटर अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-  अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस समेत एक गिरफ्तार

जासं, बठिंडा। थाना कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल व कारतूस समेत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित का रिमांड हासिल करके उससे पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि वह पिस्तौल किस मकसद से लेकर घूम रहा था। थाना कोतवाली के एएसआइ गुरमेल सिंह के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली कि प्रेजीडेंट वाली गली में एक व्यक्ति अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित रनमदीप सिंह निवासी कोठे संधूया वाले जिला श्री मुक्ससर साहिब को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर एक अवैध पिस्तौल, एक कारतूस बरामद हुआ। 

chat bot
आपका साथी