बठिंडा पुलिस ने हत्या आरोपित युवक को अवैध पिस्तौल और कारतूस समेत दबोचा

स्पेशल सेल के हवलदार इंदरजीत सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ थर्मल झील नंबर तीन के नजदीक गश्त कर रहे थे। इस दाैरान संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपित युवक मनप्रीत सिंह निवासी फूल जिला बठिंडा को गिरफ्तार किया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 03:57 PM (IST)
बठिंडा पुलिस ने हत्या आरोपित युवक को अवैध पिस्तौल और कारतूस समेत दबोचा
बठिंडा पुलिस ने युवक को देसी पिस्तौल के साथ दबोचा है। जागरण

बठिंडा, जेएनएन। अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस समेत बठिंडा के स्पेशल सेल की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ थाना थर्मल में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित पर पहले हत्या का मामला दर्ज है और उसने अपनी रक्षा के लिए यह अवैध पिस्टल रखा हुआ था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पता किया जा सके कि वह पिस्टल लेकर कहां से आया था। स्पेशल सेल के हवलदार इंदरजीत सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ थर्मल झील नंबर तीन के नजदीक गश्त कर रहे थे। इस दाैरान संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपित युवक मनप्रीत सिंह निवासी फूल जिला बठिंडा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास एक 32 बोर की देसी पिस्टल व 3 जिंदा रौद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी