बटाला में पलटा धार्मिक पुस्तकों की रद्दी से भरा ट्रक, ईसाई समुदाय में भारी गुस्सा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई मांगी

अमृतसर रोड में डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे सारी रद्दी सड़क पर बिखर गई। रद्दी विशेष धार्मिक ग्रंथ से जुड़ी होने के बाद ईसाई समुदाय में रोष फैल गया। क्रिश्चियन यूथ फ्रंट ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:50 PM (IST)
बटाला में पलटा धार्मिक पुस्तकों की रद्दी से भरा ट्रक, ईसाई समुदाय में भारी गुस्सा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई मांगी
बटाला में ट्रक पलटने के बाद मौके से बरामद धार्मिक पुस्तक के अंग।

संवाद सहयोगी, बटाला। जम्मू कल्लू चक्क रद्दी के गोदाम से रद्दी भरकल ले जा रहा ट्रक यहां अमृतसर रोड में डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे सारी रद्दी सड़क पर बिखर गई। रद्दी विशेष धार्मिक ग्रंथ से जुड़ी होने के बाद ईसाई समुदाय में रोष फैल गया। क्रिश्चियन यूथ फ्रंट ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दुर्घटना मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे हुई थी।

इसकी सूचना मिलते ही क्रिश्चियन यूथ फ्रंट के प्रधान जार्ज गिल साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की निंदा की। उन्होंने कहा कि रद्दी के रूप में भारी मात्रा में छोटी धार्मिक किताबों को लेकर उन्हें नष्ट करने के लिए खन्ना ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस प्रशासन इसकी पूरी तरह से जांच करे। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर बेअदबी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो संघर्ष किया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि ट्रक में लगभग 10 टन रद्दी थी। वह ट्रक के पलटने पर रोड पर बिखर गई। जब लोगों ने चेक किया तो 90 फीसद रद्दी छोटी बाइबल की निकली। ट्रक के ड्राइवर मेजर सिंह निवासी तलवंडी ने बताया कि वह अनपढ़ है। उसे नहीं पता था कि ट्रक में धार्मिक ग्रंथ की छोटी किताबें रद्दी के रूप में भरी गई हैं। यह सभी किताबें खन्ना के एक गोदाम में लेकर जाना था। उसने कहा कि अगर उसे पता होता कि इस ट्रक में धार्मिक किताबें भरी हुई है तो वह कभी भी उसे लेकर नहीं जाता।

नेशनल क्रिश्चियन यूथ फ्रंट प्रधान जॉर्ज गिल आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए।

इस मौके पर उनके साथ सनी मसीह,पास्टर जगतार मसीह,पास्टर ट्विंकल,अरुण दस,राजेश, एमके मल्होत्रा, अरुण कुमार दास हैप्पी मसीह उपस्थित थे। वहीं सूचना प्राप्त होते ही थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमोलक सिंह ने मौके पर जाकर रोड पर बिखरी हुई बाइबल की छोटी किताबों को एकत्रित करवाना शुरू किया।

एसएचओ अमोलक सिंह ने बताया कि ट्रक में रद्दी के साथ भारी मात्रा में बाइबल क्यों भरी गई। इसकी जांच की जा रही है। ट्रक ड्राइवर का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी