श्री राम कथा बसंत सम्मेलन में देश भर से जुटेगा संत समाज

श्री राम कथा तथा संत सम्मेलन में देश भर से संत समाज के सदस्य शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:14 PM (IST)
श्री राम कथा बसंत सम्मेलन में देश भर से जुटेगा संत समाज
श्री राम कथा बसंत सम्मेलन में देश भर से जुटेगा संत समाज

जागरण संवाददाता, जालंधर : बावा लाल दयाल जी की जयंती तथा बसंत पंचमी को लेकर बावा लाल दयाल आश्रम दिलबाग नगर बस्ती गुजां में 26 से 30 जनवरी तक होने वाले संगीतमय दिव्य श्री राम कथा तथा संत सम्मेलन में देश भर से संत समाज के सदस्य शामिल होंगे। इस दौरान जहां भव्य शोभायात्रा निकालकर शहर वासियों को आमंत्रित किया जाएगा, वहीं चार दिन लगातार आश्रम में भक्ति की बयार बहेगी। इस संबंधी विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक बावा लाल दयाल आश्रम दिलबाग नगर में हुई।

संस्था के संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत गंगा दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिअद के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह भाटिया विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान महंत गंगा दास तथा महंत केशव दास ने बताया कि सम्मेलन का आगाज 26 जनवरी को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ व ध्वजारोहण से होगा। वही दोपहर ढाई बजे शोभायात्रा निकाला जाएगी। इसी दिन शाम चार बजे श्री राम कथा का आगाज होगा। 27 से लेकर 29 जनवरी तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा तथा संत सम्मेलन होगा। इसी तरह 29 जनवरी को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होने वाले संत सम्मेलन में देशभर से संत समाज के सदस्य प्रवचनों के साथ मंत्रमुग्ध करेंगे। मौके पर उनके साथ रामपाल शर्मा, विपन शर्मा, गोपाल अत्री, सत्येंद्र शर्मा, भगत मनोहर लाल, भूषण करीर, नरेंद्र गुप्ता, पवन प्रभाकर, मास्टर मुनीलाल, धर्मपाल शर्मा, कुलदीप, करण कुमार, राजेंद्र, काका, रमेश महाजन, सतपाल, पप्पू, वरुण वर्मा, राजेश लाडी, अभि वर्मा, अभिषेक लूथर, आशीष शर्मा, चिराग वर्मा, गगन सहदेव, सुभाष, अनुराग चावला, सेम वर्मा, जतिन वर्मा, रोहित कपूर, राकेश अरोड़ा, रोहित सचदेवा व विजय भाटिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी