जालंधर में बापू अलमस्त लाल बादशाह जी का 6वां सालाना मेला बड़ी श्रद्धा से मनाया, गायक गौरव थापर ने बांधा समां

जालंधर में बापू अलमस्त लाल बादशाह जी का 6वां सालाना मेला बड़ी श्रद्धा और भावना से आवा मोहल्ला प्रताप बाग जालंधर में सेवादार सोनू हंस की अध्यक्षता में मनाया गया। मेले में कव्वाल दीप सैफ ने भगवान वाल्मीकि जी के भजन से शुरुआत की

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:08 PM (IST)
जालंधर में बापू अलमस्त लाल बादशाह जी का 6वां सालाना मेला बड़ी श्रद्धा से मनाया, गायक गौरव थापर ने बांधा समां
जालंधर में बापू अलमस्त लाल बादशाह जी का सालाना मेला श्रद्धा से मनाया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में बापू अलमस्त लाल बादशाह जी का 6वां सालाना मेला बड़ी श्रद्धा और भावना से आवा मोहल्ला, प्रताप बाग जालंधर में सेवादार सोनू हंस की अध्यक्षता में मनाया गया। मेले में कव्वाल दीप सैफ ने भगवान वाल्मीकि जी के भजन से शुरुआत की व कौमी गायक गौरव थापर जी द्वारा कव्वालियों व सूफी संगीत से गुणगान कर संगत को निहाल किया गया। विशेष तौर पर पहुंचे सन्नी कल्याण, प्रधान प्राचीन भगवान वाल्मीकि मन्दिर अली मोहल्ला जी ने अपने साथियों सहित दरबार में माथा टेक हाजरी लगाई। आई हुई संगत को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेशनल वाल्मीकि सभा भारत के प्रधान रिषी सोंधी, वरिष्ठ उपप्रधान दीपक नाहर, उपप्रधान सुनील गिल, पंजाब उपप्रधान नीरज सोनी, सचिव विनोद नाहर, वार्ड प्रधान विक्की मट्टू, अक्षय नाहर, नरेश कश्यप, अमन हंस, तरुण ग्रेवाल, तरुण कल्याण, सन्नी, महिला विंग प्रधान बिंदर कौर, सोढी नाहर, किरण देवी, पल्लवी आदि व मोहल्ला निवासी उपस्थित हुए।

प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी के लगाए जयघोष

प्राचीन हनुमान मंदिर, टांडा रोड में बालाजी की चौकी का आयोजन हुआ। श्री बालाजी मित्र मंडल की तरफ से आयोजित चौकी पुजारी बाल गोविंद दास अधिकारी व बिहारी दास कोठारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सुमित शर्मा एंड पार्टी ने बाबा जी की महिमा का गुणगान किया। इससे पूर्व श्री हनुमान चालीसा पाठ का उच्चारण किया गया। इसके उपरांत उन्होंने ‘खाटू गया मैं पहली बार मन को लुभाया तेरा दरबार’ सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। इस मौके पर बालाजी को छप्पन भोग लगाए गए। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर अश्वनी बांसल, मंगल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, दिनेश खन्ना, मनीष कुमार, राम पाल, राजेश काका, राकेश सहगल, मोहन राय, बलजीत सिंह, राजेश गोयल, राजू चुघ, जतिन खन्ना, ¨प्रस खन्ना, नरेश वालिया, मुनीष बंसल, सुमित शर्मा, केवल खन्ना, राम कुमार, सूरज कुमार, पंडित महेश कुमार, मणि आनंद, वरुण मदान, रोमी हांडा, गौरव मागो, अमित राजपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी