सुंदर लिखाई मुकाबले में अध्यापक वर्ग में बलजीत सिंह प्रथम

मां बोली पंजाबी के प्रचार व प्रसार के लिए दिन-प्रतिदिन कोशिशें की जा रही हैं। सेमिनार जागृति रैलियां अलग-अलग स्कूल- कालेजों तथा अन्य शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में पोस्टर लेख भाषण व स्लोगन लिखने आदि मुकाबले करवाए जा रहे हैं। ताकि पंजाबियों को मां बोली पंजाबी के महत्व के बारे में अवगत करवाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:19 PM (IST)
सुंदर लिखाई मुकाबले में अध्यापक वर्ग में बलजीत सिंह प्रथम
सुंदर लिखाई मुकाबले में अध्यापक वर्ग में बलजीत सिंह प्रथम

संवाद सूत्र, भोगपुर : मां बोली पंजाबी के प्रचार व प्रसार के लिए दिन-प्रतिदिन कोशिशें की जा रही हैं। सेमिनार, जागृति रैलियां, अलग-अलग स्कूल- कालेजों तथा अन्य शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में पोस्टर, लेख, भाषण व स्लोगन लिखने आदि मुकाबले करवाए जा रहे हैं, ताकि पंजाबियों को मां बोली पंजाबी के महत्व के बारे में अवगत करवाया जा सके।

शिक्षा विभाग की तरफ से मां बोली पंजाबी के महत्व संबंधी भाषण मुकाबले ब्लाक स्तरीय सरदार कश्मीरा सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कराड़ी में करवाए गए। प्रिसिपल कम ब्लाक नोडल अफसर सुमन शर्मा की अगुआई में हुए मुकाबलों में 21 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अध्यापक वर्ग के सुंदर लिखाई मुकाबले में बलजीत सिंह पंजाबी मास्टर सरकारी हाई स्कूल रोहजड़ी ने पहला स्थान पाया। विद्यार्थी जूनियर वर्ग में तमन्ना सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौगज्जा, एकमप्रीत कौर सरकारी मिडिल स्कूल संघवाल, भावना सरकारी हाई स्कूल शेखे ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। सीनियर वर्ग में किरनदीप कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेखे, कीर्ति सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यास पिड, सुहानी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कराड़ी तथा तान्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौगज्जा ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएम सुमनप्रीत सिंह, बीएम नरिदर सिंह, इंकलाब राय लेक्चरर पंजाबी व अन्य पंजाबी विषय माहिर मौजूद थे। सुरजीत लाल लेक्चरर अंग्रेजी ने मंच संचालन किया। उन्होंने ब्लाक के स्कूलों से आए अध्यापकों, जज साहिबान व विद्यार्थियों का शामूलियत के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी