कृषि सुधार कानून के खिलाफ बिल पेश करना कांग्रेस की ड्रामेबाजी : गढ़ी

कृषि सुधार कानून के खिलाफ विधानसभा में बिल पेश करना कांग्रेस की केवल ड्रामेबाजी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:18 PM (IST)
कृषि सुधार कानून के खिलाफ बिल पेश  करना कांग्रेस की ड्रामेबाजी : गढ़ी
कृषि सुधार कानून के खिलाफ बिल पेश करना कांग्रेस की ड्रामेबाजी : गढ़ी

संवाद सहयोगी, गोराया : कृषि सुधार कानून के खिलाफ विधानसभा में बिल पेश करना कांग्रेस की केवल ड्रामेबाजी है। सच्चाई यह है कि पंजाब में अनुसूचित जाति के लोगों से धक्केशाही व भेदभाव हो रहा है। पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप का लाभ एससी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा। कांग्रेस की इस ड्रामेबाजी के खिलाफ 28 अक्टूबर को बसपा जालंधर में विशाल रोष प्रदर्शन करेगी। जिसमें हलका फिल्लौर से 100 गाड़ियों के काफिला जालंधर पहुंचेगा। उक्त बातें बसपा फिल्लौर की गोराया में हुई एक अहम बैठक में प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कही।

गढ़ी ने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर विधानसभा में जो प्रस्ताव पास किया है, वह एक ड्रामेबाजी है क्योंकि केंद्र की तरफ से पास किए कानूनों में राज्य सरकार शोध नहीं कर सकती। सरकार नई स्कीमों के नाम पर पंजाब के भोले भाले लोगों को बेवकूफ बना रही है। मौके पर प्रदेश महासचिव भगवान सिंह चौहान, बाबू सुंदर लाल, जिला प्रधान राम सरूप सरोए, अमृत भोसले, सुखविदर बिट्टू, अशोक संधू, खुशी राम, ब्लाक समिति सदस्य डा. गुरदीश, अशोक रत्तू, हैप्पी रुड़का, ब्लाक समिति सदस्य संतोष कुमारी, बिमला रानी के अलावा भारी संख्या में बसपा नेता व वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी