बेगमपुरा पातशाही बनाओ रैली अब दो को

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से कोविड-19 महामारी की सरकारी हिदायतों के मुताबिक 14 मार्च के बजाय बेगमपुरा पातशाही बनाओ रैली अब दो अप्रैल को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:36 PM (IST)
बेगमपुरा पातशाही बनाओ रैली अब दो को
बेगमपुरा पातशाही बनाओ रैली अब दो को

जागरण संवाददाता, जालंधर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से कोविड-19 महामारी की सरकारी हिदायतों के मुताबिक 14 मार्च के बजाय बेगमपुरा पातशाही बनाओ रैली अब दो अप्रैल को होगी। रैली का आयोजन रोपड़ के खयासपुरा में किया जाएगा। उक्त जानकारी बसपा की राज्यस्तरीय जालंधर में हुई बैठक के दौरान दी गई। इस दौरान बसपा पंजाब के इंचार्ज रणधीर सिंह बेनीवाल एवं पंजाब अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी भी उपस्थित थे।

जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि स्व. कांशीराम के जन्मदिवस को समर्पित हाथी यात्राएं 15 मार्च को पंजाब के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मोटरसाइकिलों के काफिले के तौर पर निकाली जाएंगी, जो पंजाब के प्रत्येक गांव एवं शहर को कवर करेंगी। इन यात्राओं का मुख्य उद्देश्य सरकार की तरफ से लाए गए लोक विरोधी काले कानूनों का रद करवाना, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम, खाली पदों को भरना, बेरोजगारी दूर करना, घर घर में नौकरी, मंडल कमीशन रिपोर्ट को लागू करवाना, बुढ़ापा पेंशन 2500 करवाना, गरीबों को पांच-पांच मरले के प्लाट एवं 50 हजार तक के कर्ज माफी, मुलाजिमों के लिए छठा वेतन आयोग लागू करवाना, शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे बैठे अध्यापकों की मांगे, मुलाजिमों का महंगाई भत्ता, पेट्रोल डीजल कीमतों की बेतहाशा वृद्धि, बढ़ती महंगाई आधी मसले शामिल होंगे। ैठक में हरजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष रशपाल राजू, गुरलाल सैला, राजा राजेंद्र सिंह, सविदर सिंह, बलदेव मेहरा, मनजीत सिंह अटवाल, लाल सिंह, बलविदर कुमार, बलजीत सिंह, गुरमे,ल रमेश कौल, जोगा सिंह, राजेंद्र सिंह रीहल, गुरमेल सिंह, हरभजन सिंह, राजेश कुमार, संतराम, चमकौर सिंह, कुलदीप सिंह, एडवोकेट विजय, एडवोकेट रंजीत कुमार, दर्शन सिंह, डा. जसप्रीत सिंह, विक्रम सिंह, परमजीत, इंजीनियर महेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी