अनूप नगर में एक महीने से सीवरेज जाम, सड़कों पर उतरे लोग

वार्ड 75 के अनूप नगर में सीवरेज जाम से लोग परेशान हैं और आखिरकार उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:37 PM (IST)
अनूप नगर में एक महीने से सीवरेज जाम, सड़कों पर उतरे लोग
अनूप नगर में एक महीने से सीवरेज जाम, सड़कों पर उतरे लोग

जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड 75 के अनूप नगर में सीवरेज जाम से लोग परेशान हैं और आखिरकार उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। इलाके के लोगों ने पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि एक महीने से सीवरेज लाइन बंद है और अब पानी की निकासी पूरी तरह से रुक गई है। पानी सड़कों पर खड़ा हो गया है और घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। विशन दास, पारस, गगनदीप, भाई हरजीत सिंह, अनमोल, भोली व सुमन ने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि पानी जाने के लिए भी कोई रास्ता नहीं बचा है। कहा कि इस इलाके में अक्सर ही सीवरेज जाम रहता है और सड़कों पर गंदा पानी खड़ा रहता है। लोगों ने मांग की कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए क्योंकि एक सप्ताह में बरसात शुरू होने वाली है और गंदा पानी उनके घरों में आ सकता है।

chat bot
आपका साथी