आयुष्मान भारत बीमा कंपनी ने नहीं किया दो महीने से भुगतान, 10.82 करोड़ बकाया

आयुष्मान भारत (सरबत सेहत बीमा योजना) आर्थिक तौर पर कमजोर पड़ने लगी है। बीमा कंपनी ने पंजाब के अस्पतालों के बिल दो अगस्त से क्लीयर नहीं किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:15 PM (IST)
आयुष्मान भारत बीमा कंपनी ने नहीं किया दो महीने से भुगतान, 10.82 करोड़ बकाया
आयुष्मान भारत बीमा कंपनी ने नहीं किया दो महीने से भुगतान, 10.82 करोड़ बकाया

जागरण संवाददाता, जालंधर : आयुष्मान भारत (सरबत सेहत बीमा योजना) आर्थिक तौर पर कमजोर पड़ने लगी है। बीमा कंपनी ने पंजाब के अस्पतालों के बिल दो अगस्त से क्लीयर नहीं किए। 150 करोड़ का भुगतान पंजाब के अस्पतालों को किया जाना है जिसे अभी तक बीमा कंपनी ने नहीं किया। 150 करोड़ में जालंधर के भी 63 निजी अस्पतालों के 10.82 करोड़ रुपये शामिल है। यह राशि 20 अगस्त से 25 अक्टूबर तक की है। जिले में 2199 मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को 16.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। 704 मामलों के 5.42 करोड़ तो जारी कर दिए गए लेकिन बाकी पेंडिंग हैं। दो महीने से भुगतान नहीं होने के कारण कुछ अस्पतालों ने योजना के तहत सुविधाएं देने से मना करना शुरू कर दिया था। अब सेहत विभाग के सचिव के आश्वासन के बाद निजी अस्पतालों में सेवाएं दोबारा से बहाल हो गई। डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा ने बताया कि आईएमए और सेहत विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद समस्या का समाधान हो गया है। निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रधान डा. राकेश विग का कहना है कि उनकी सेहत विभाग के सचिव के साथ बैठक हुई है। योजना के तहत बीमा कंपनी बदलने की वजह से समस्या आई। अब एसबीआइ बीमा कंपनी इस योजना को देख रही है। इस दौरान उन्होंने दो दिन के भीतर 30 करोड़ व अगले दो सप्ताह में शेष बकाया राशि जारी करने की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी