खांसी-जुकाम के मरीजों से एक मीटर का फासला रखें

खांसी-जुकाम व नजले के मरीजों के कम से कम एक मीटर का फासला बना कर रखना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:12 AM (IST)
खांसी-जुकाम के मरीजों से एक मीटर का फासला रखें
खांसी-जुकाम के मरीजों से एक मीटर का फासला रखें

जागरण संवाददाता, जालंधर : खांसी-जुकाम व नजले के मरीजों के कम से कम एक मीटर का फासला बना कर रखना चाहिए। मरीज के खांसने व छींकने से निकले वाले ड्राप्लेट्स एक मीटर के दायरे तक फैलते हैं। यह बात शुक्रवार को दैनिक जागरण, पंजाबी जागरण तथा सेहत विभाग की ओर से एसडी कॉलेज में कोरोना वायरस पर आयोजित सेमिनार में जिला एपीडिमोलाजिस्ट डॉ. सतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू तथा कोरोना वायरस एक से दूसरे व्यक्ति के माध्यम से फैलता है। उन्होंने बीमारी से बचाव के लिए बार बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी। सेमिनार के दौरान कालेज की ओर से तैयार किए गए पंफ्लेट का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरिदर नरूला, डॉ. हरकमल, डॉ. नीना, दिव्या, श्वेता, मनजीत सिंह, जगजीत सिंह, अनिल महाजन के अलावा कालेज का स्टाफ तथा छात्राएं मौजूद थी।

-----

जिले के एसएमओज को किया सतर्क

जालंधर: कोरोना वायरस के विषय पर शुक्रवार को जिले के एसएमओज की बैठक सिविल सर्जन आफिस में हुई। सिविल सर्जन डॉ. गुरिदर कौर चावला ने सुबह, दोपहर और शाम के समय ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को कोरोना वायरस के लक्षणों वाले मरीजों की तुरंत संभाल करना, मौके पर माहिर डाक्टर को दिखाना तथा उसे तुरंत आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की ट्रेनिग देने की बात कही। उधर, कोरोना वायरस को लेकर सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर ने भी बैठक कर डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ को अलर्ट रहने की हिदायतें दी।

chat bot
आपका साथी