संगत को पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित

मानव जाति के कल्याण के लिए संसारभर की संस्थाओं की तरफ से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:35 PM (IST)
संगत को पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित
संगत को पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, जंडूसिघा (पतारा) : मानव जाति के कल्याण के लिए संसारभर की संस्थाओं की तरफ से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। इन संस्थाओं को वातावरण को स्वच्छ बनाने व आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण देने के लिए पौधे लगाने चाहिए। ये विचार दरबार बाबा इच्छादारी गांव धोगड़ी (डेरा अमृतसरियां दा) के मुख्य सेवादार बाबा दिलबाग शाह ने डेरे में पौधे लगाते साझा किए। उन्होंने कहा कि मनुष्य कुदरत के साथ नहीं बल्कि अपने व अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कोरोना महामारी ने हमें पौधों की अहमियत समझाई है, इसलिए हमें पौधारोपण को महत्व देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस मौके बूटा राम, मनजीत कौर, शाम सिंह, बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुमित, नाथ, ज्ञान चंद, कुलविदर कौर, प्रदीप सिंह, रमनजोत सिंह, अंगरेज भीमा, गोपी, डा. राकेश, मंगा बल्ल, हरप्रीत जस्सी, तान्या जस्सी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी